Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar को मिला Ghibli स्टाइल टच, एनिमिटेड वर्जन में कुछ ऐसे लग रहे हैं सलमान खान-रश्मिका मंदाना

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 01:45 PM (IST)

    एआर मुरुगदास निर्देशित फिल्म सिकंदर (Sikandar) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म की स्टार कास्ट एक ट्रेंड में शा ...और पढ़ें

    Hero Image
    घिबली स्टाइल आर्ट में तब्दील सिकंदर के स्टार्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अरे भाई AI का जमाना है..., सोशल मीडिया पर इस वक्त एआई-जेनरेटेड फोटोज की बाढ़ सी आ गई है। इंटरनेट यूजर्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक, अपनी तस्वीरों को एआई के जरिए एनिमेटेड तस्वीरों में बदल रहे हैं। अब 'सिकंदर' (Sikandar) भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं। सिकंदर की स्टार कास्ट की घिबली आर्ट (Ghibli Art) की फोटोज वायरल हो रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आजकल सोशल मीडिया पर घिबली इमेज ट्रेंड बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपनी तस्वीरों को एआई की मदद से घिबली स्टाइल में बदल रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में, सिकंदर की स्टार कास्ट की फोटोज को भी घिबली स्टाइल में तब्दील किया गया।

    घिबली आर्ट में बदली सिकंदर की तस्वीर

    28 मार्च को मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिकंदर की घिबली स्टाइल फोटोज को शेयर किया है। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया, "एक दूसरे यूनिवर्स में सिकंदर।" घिबली आर्ट फोटोज में सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) कमाल के लग रहे हैं। उनकी तस्वीरें देख फैंस भी अपनी खुशी रोक नहीं पाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

    एक यूजर ने सलमान और रश्मिका की फोटोज पर प्यार लुटाते हुए कहा, "सिकंदर फैंस की दुनिया है।" एक ने कहा, "नोस्टाल्जिक फील हो रहा है।" एक यूजर ने सलमान और रश्मिका की फोटोज को क्यूट बताया। एक यूजर ने कहा कि अब असली लग रहा है। एक यूजर ने कहा, "शानदार"। तो कुछ लोग फायर और हार्ट इमोजी के जरिए तारीफ कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Sikandar Advance Booking: Salman Khan की 'सिकंदर' ने एडवांस बुकिंग में अपनी ही फिल्म को छोड़ा पीछे, बनाया नया रिकॉर्ड

    कब रिलीज होगी सिकंदर?

    एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी सिकंदर 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक है। एक्शन थ्रिलर में 59 साल के सलमान खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म में सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक स्मिता पाटिल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म कल यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी।

    यह भी पढ़ें- Sikandar Review: एक्सपर्ट इंसान ने दिया सिकंदर का पहला रिव्यू, 2200 रुपये खर्च करने से पहले जान लें इनकी राय