Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar में 'लग जा गले' गाने को Rashmika Mandanna ने नहीं दी आवाज, भाईजान की एक्स ने गाया है वो गाना

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 07:29 PM (IST)

    सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर इसी 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज है। इसके एक सीन में रश्मिका मंदाना को सलमान खान के लिए गाना गाते हुए देखा जा सकता है। अब फैंस के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि ये गाना किसने गाया है?

    Hero Image
    सिकंदर में रश्मिका और सलमान खान (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। ये एक एक्शन फिल्म होगी जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए सलमान लगभग डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में दिखाया गया एक पॉपुलर गाना

    कुछ समय पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। ट्रेलर के बाद ही फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया था। 3 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर में कई सारी चीजें दिखाई गई हैं। सलमान खान के एक्शन सीन्स भी जबरदस्त हैं। ये आपको एक बार उनकी पिछली फिल्म वांटेड की याद जरूर दिला देंगे। वहीं इसमें एक और सीन था जिसने फैंस का ध्यान खींचा।

    आखिरी सीन में रश्मिका मंदाना सलमान खान को फिल्म वो कौन थी का पॉपुलर गाना "लग जा गले" गा कर सुनाती नजर आ रही हैं। बीच बीच में सीन बार-बार एक्शन सीन पर कट जाता है। देखने पर ऐसा लग रहा है कि रश्मिका ही ये गाना गा रही हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। तो फिर कौन है वो जो असलियत में रश्मिका के लिए गाना गा रहा है ये आज हम आपको बताएंगे।

    गाने को असलियत में किसने दी आवाज?

    दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की एक एक्स गर्लफ्रेंड हैं जिन्होंने इस गाने को ट्रेलर में अपनी आवाज दी है। उनका नाम यूलिया वंतूर है। हां, वही ईरानी मॉडल और टीवी शो होस्ट,जिनके बारे में एक बार यह अफवाह उड़ी थी कि वह सलमान खान से शादी करने वाली हैं।

    साजिद नाडियाडवाला को पसंद आया गाना

    बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट में कहा गया,"साजिद नाडियाडवाला को यूलिया का गाना बहुत पसंद आया था जब उन्होंने दो साल पहले उन्हें पहली बार सुना था। तभी उन्होंने इसे अपने एक प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने का फैसला किया था। वहीं जब सिकंदर के लिए ये अवसर आया, तो उन्होंने तुरंत यूलिया को याद किया। उन्हें लगा कि यूलिया की आवाज इस सीक्वेंस के लिए एकदम सही रहेगी और निश्चित रूप से ट्रेलर को और बेहतर बनाएगी।"

    सलमान खान के लिए लकी होंगी रश्मिका?

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूलिया को सलमान खान की किसी फिल्म में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया हो। इससे पहले वह सुल्तान, रेस 3 और राधे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन फिल्मों में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में नजर आ रही रश्मिका मंदाना को सलमान खान के लिए लकी चार्म माना जा रहा है। उनकी पिछली दो बॉलीवुड रिलीज,छावा और एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थीं।