Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाईजान के गले लगाते ही चमक गए अरिजीत सिंह के सितारे, सलमान की Sikandar में गाया ये गाना

    सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के नए गाने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस बीच अब मूवी का एक नया गाना रिलीज हो गया है। खास बात है कि इसे अरिजीत सिंह ने गाया है। सलमान और अरिजीत के बीच की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है लेकिन अब दोनों सिकंदर के लिए साथ आ गए हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    सिकंदर का नया गाना हुआ रिलीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान इस साल सिकंदर फिल्म (Sikandar Movie) के जरिए बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी कर चुके हैं। एआर मुरुगदास ने हाल ही में साफ किया था कि सिकंदर एक ऑरिजनल स्टोरी है और यह किसी फिल्म की रीमेक नहीं है। ट्रेलर और फिल्म के गाने फैंस की एक्साइटमेंट को लगातार बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जोहरा जबीन, बम बम भोले और सिकंदर नाचे के बाद, अब फिल्म का एक और जबरदस्त सॉन्ग रिलीज हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर का नया सॉन्ग हुआ आउट 

    सलमान खान (Salman Khan) के साथ रश्मिका मंदाना ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएंगी। टीजर के बाद हेटर्स ने भाईजान को अपने से 31 साल छोटी हीरोइन के साथ रोमांटिक सीन देने के लिए ट्रोल किया था। इसका जवाब सलमान खान ने खुद ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिया था। खैर, अब फिल्म का एक और रोमांटिक सॉन्ग मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसका नाम 'हम आपके बिना' है। 

    प्यार, रोमांस और सलमान खान-रश्मिका मंदाना के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री को दर्शाता हुआ नया गाना आते ही छा गया है। बता दें कि यह गाना साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर का हिस्सा है, जिसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 30 मार्च यानी रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'हम आपके बिना' गाने ने रोमांटिक थीम के जरिए फिल्म के दो महत्वपूर्ण किरदारों के बीच का रिश्ता बयां कर दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    ये भी पढ़ें- Salman Khan First Salary: रेखा का 'देवर' बनने के लिए 'सिकंदर' को मिली थी मात्र इतनी फीस, जानकर नहीं होगा यकीन!

    अरिजीत सिंह ने गाया है सलमान की फिल्म का गाना

    बॉलीवुड के टॉप सिंगर की लिस्ट में अरिजीत सिंह का नाम शामिल किया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर हिट फिल्मों के लिए उन्होंने गाने गाए हैं, लेकिन लंबे समय से सिंगर ने सलमान की किसी मूवी के लिए गाना नहीं गाया था। खैर, अब उन्होंने सिकंदर का सॉन्ग हम आपके बिना गा दिया है। इससे अंदाजा लग गया है कि सलमान और अरिजीत के बीच की नाराजगी अब दूर हो गई है।

    कब हुआ था अरिजीत और सलमान के बीच विवाद?

    अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। दोनों के बीच विवाद साल 2014 के अवॉर्ड्स के दौरान हुआ था। दरअसल, उस समय अरिजीत को फंक्शन के दौरान अवॉर्ड देने के लिए मंच पर बुलाया गया था, तो सलमान ने उनकी कैजुअल लुक को देखकर मजाक किया था, क्योंकि वह थोड़े सुस्त नजर आ रहे थे। बॉलीवुड के दबंग एक्टर ने कहा था, 'सो गए थे क्या?'

    Photo Credit- Instagram

    इसका मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए अरिजीत ने कहा था, आप लोगों ने सुला दिया। बता दें कि उस अवॉर्ड फंक्शन का समय थोड़ा ज्यादा हो गया था। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि सलमान को उनका जवाब पसंद नहीं आया और इसके बाद उन्होंने अरिजीत को अपनी फिल्म के गानों से हटवा दिया था।

    सबसे ज्यादा चर्चा 2016 में सुल्तान फिल्म के गाने 'जग घूमिया' को लेकर हुई, जिसे पहले अरिजीत ने गाया था। हालांकि, सलमान की नाराजगी के कारण गाने को दोबारा राहत फतेह अली खान से गवाया गया था।

    ये भी पढ़ें- फैंस के बीच Sikandar का बुखार! मल्टीप्लेक्स में दोगुनी हुई टिकट की कीमत, दिल्ली-मुंबई में बुरा हाल