Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan First Salary: रेखा का 'देवर' बनने के लिए 'सिकंदर' को मिली थी मात्र इतनी फीस, जानकर नहीं होगा यकीन!

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 04:48 PM (IST)

    एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) में नजर आने वाले सलमान खान (Salman Khan) आज बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारों में से एक हैं। वह आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस चार्ज करते हैं। मगर क्या आपको पता है कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी। उन्होंने बीवी हो तो ऐसी मूवी में रेखा के साथ काम किया था।

    Hero Image
    सलमान खान को पहली फिल्म के लिए मिले थे इतने पैसे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान जिन्हें प्यार से 'भाईजान' भी कहा जाता है, आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सुपरस्टार ने अपने करियर की शुरुआत बेहद मामूली फीस से की थी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    59 साल के सलमान खान ने अपना फिल्मी करियर साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरू की थी। मगर इस फिल्म से पहले ही वह एंटरटेनमेंट की दुनिया में आ चुके थे। सलीम खान के बेटे सलमान ने अपना करियर बैकग्राउंड डांसर से शुरू किया था और फिर कई ऐड्स में भूमिका निभाई। सालों मशक्कत के बाद उन्हें पहली फिल्म मिली, वो भी सपोर्टिंग रोल में।

    सलमान खान की पहली सैलरी

    जेके बिहारी के निर्देशन में बनी बीवी हो तो ऐसी में सलमान खान ने रेखा (Rekha) के देवर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। इस फिल्म के बाद ही उनका सफर बतौर एक्टर शुरू हुआ। आज सलमान अपने छोटे-छोटे रोल के लिए भी करोड़ों रुपये फीस ले लेते हैं, लेकिन उन्होंने पहली फिल्म चंद रुपयों में की थी।

    Salman Khan fees

    सियासत के मुताबिक, पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी के लिए सलमान खान को सिर्फ 11 हजार रुपये फीस मिली थी।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan ने कंगना रनौत पर कसा तंज! नेपोटिज्म पर कहा- 'उनकी बेटी आएंगी तो फिल्म करेंगी या...'

    फीस हो गई थी दोगुनी से ज्यादा

    इसके ठीक एक साल बाद उन्हें पहली लीड स्टार डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया मिली जिससे वह रातोंरात स्टा बन गए थे। आपको शायद ही पता हो कि इस फिल्म के लिए भी उनकी कुछ खास ज्यादा फीस नहीं थी। इसके लिए उन्हें शुरू में 31 हजार रुपये देने की बात फिक्स हुई थी। बाद में अभिनेता का हार्ड वर्क देख उन्हें 75 हजार रुपये सैलरी दी गई। यह फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी और सलमान खान लीडिंग स्टार बन गए थे।

    Salman khan age

    Salman Khan - X

    आज करोड़ों के मालिक

    आज सलमान खान एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। उनकी कुल संपत्ति 2850 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है। वे बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म की तो वह सिनेमाघरों में सिकंदर बनकर धमाल मचाने वाले हैं। सिकंदर मूवी 30 मार्च को रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Sikandar में 'लग जा गले' गाने को Rashmika Mandanna ने नहीं दी आवाज, भाईजान की एक्स ने गाया है वो गाना