Sikandar Advance Booking: सिकंदर ने तीसरे दिन चौंकाया! तीन दिन में ही बिक गए इतने लाख टिकट
Sikandar Advance Booking Collection सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले 25 मार्च को खुल गई थी। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्री सेल्स में अधिक टिकटों की बुकिंग भी हो चुकी है। वहीं ओपनिंग डे पर तगड़ी स्पॉट बुकिंग होने की भी संभावना। जानिए क्या कहते हैं अभी के आंकड़े?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एआर मुरुगादास (AR Murugadoss) द्वारा निर्देशित, सिकंदर (Sikandar) बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। मेगास्टार सलमान खान अभिनीत इस एक्शन ड्रामा ने अब तक अच्छी प्री-सेल दर्ज की है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
25 मार्च को खुली थी एडवांस बुकिंग
फैंस और मेकर्स को इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि सलमान खान इस फिल्म के जरिए लगभग एक साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वहीं निर्माताओं ने 25 मार्च को एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। तब से लेकर अभी तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही भारी भरकम कलेक्शन जमा कर लिया है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े।
यह भी पढ़ें: Sikandar Advance Box Office: बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा सिकंदर! एडवांस बुकिंग में दूसरे दिन हुई मोटी कमाई
एडवांस कलेक्शन में कमाल कर रही फिल्म
25 मार्च मंगलवार को टिकट विंडो खुलने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में खास क्रेज देखने को मिला है। पहले दिन यहां फिल्म कुल 45 हजार टिकटें सेल कर चुकी थी। वहीं दूसरे दिन इस आंकड़े में दोगुनी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में रिलीज से पहले एडवांस कलेक्शन के मामले में सिकंदर ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
कितना रहा तीसरे दिन का कलेक्शन?
वहीं बात अगर 27 मार्च यानी तीसरे दिन की करें तो अब तक सिकंदर ने शीर्ष तीन नेशनल चेन्स- पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस में अकेले पहले दिन के लिए लगभग 57,000 टिकटें बेचीं। फिल्म जल्द ही 60 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगी। अगर ऐसा होता है तो आज रात तक फिल्म 65 हजार के आंकड़े की ओर बढ़ेगी। अभी रिलीज में दो दिन बाकी हैं। इस हिसाब से सिकंदर के पास एडवांस बुकिंग में नंबर बढ़ाने के लिए पर्याप्त समय है। फिल्म का ब्लॉक सीट कलेक्शन 8.74 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
पहले दिन क्या रहेगा कलेक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि इस आंकड़े में अंतर हो सकता है क्योंकि एडवांस बुकिंग, विंडो टिकट और स्पॉट बुकिंग में ये आंकड़े बदल सकते हैं।
सलमान खान के अलावा, इस एक्शन ड्रामा में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अन्य सितारे नजर आएंगे। एआर मुरुगादॉस निर्देशित यह फिल्म ईद-उल-फितर के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Sikandar Advance Collection: सिकंदर के दम से थर्राएगा बॉक्स ऑफिस! पहले दिन एडवांस में धड़ल्ले से छापे नोट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।