Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Advance Box Office: बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा सिकंदर! एडवांस बुकिंग में दूसरे दिन हुई मोटी कमाई

    Sikandar Advance Collection सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म सिकंदर को हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मंगलवार से इस मूवी की भारत में एडवांस बुकिंग भी ओपन की चुकी है। इस आधार पर हम आपको सिकंदर के एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि रिलीज से पहले इसकी कमाई कितनी रही है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 26 Mar 2025 08:43 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान की फिल्म सिकंदर (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sikandar Advance Booking Collection: साउथ सिनेमा के फेमस निर्देशक ए आर मुरूगादास के साथ सलमान खान (Salman Khan) फिल्म सिकंदर लेकर आ रहे हैं। जल्द ही उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस में सिकंदर (Sikandar) को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है, जो बताने के लिए काफी है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा फिल्म की एडवांस बुकिंग भी इसमें अहम भूमिका अदा कर रही है। रिलीज से पहले सलमान खान की सिकंदर ने दो दिन में धमाकेदार एडवांस कलेक्शन कर डाला है। आइए इसके ताजा आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। 

    दूसरे दिन सिकंदर का एडवांस कलेक्शन

    25 मार्च मंगलवार से सिकंदर की एडवांस बुकिंग को भारत में खोला गया है। टिकट विंडो खुलने के बाद फैंस सलमान खान की इस मूवी को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स दिखाया है। पहले दिन यहां फिल्म की कुल 45 हजार टिकटें सेल हुई थीं, वहीं दूसरे दिन इस आंकड़े में दोगुनी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में रिलीज से पहले एडवांस कलेक्शन के मामले में सिकंदर ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। 

    ये भी पढ़ें- Sikandar Advance Collection: सिकंदर के दम से थर्राएगा बॉक्स ऑफिस! पहले दिन एडवांस में धड़ल्ले से छापे नोट

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस बुकिंग के दूसरे दिन भाईजान की सिकंदर ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। खबर लिखे जाने तक अब तक इस मूवी के कुल 90 हजार के आस-पास टिकटें बिक गई हैं। 

    • पहले दिन टिकट सेल- 45,688

    • दूसरे दिन टिकट सेल- 45,587

    • कुल टिकट सेल- 91,275

    • एडवांस कलेक्शन- 2.58 करोड़

    • ब्लॉक सीट कलेक्शन- 7.26 करोड़

    इस तरह से फिलहाल सिकंदर ने एडवांस बुकिंग के मामले में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है ओपनिंग डे पर सलमान खान की ये मूवी मोटी कमाई कर सकती है। बता दें कि 30 मार्च को सिकंदर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    सिकंदर से काफी उम्मीदें

    सलमान खान के लिए पिछले दो-तीन साल कुछ खास नहीं गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं। टाइगर 3 भी 500 करोड़ के जमाने में 280 करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी। ऐसे में सिकंदर से सलमान खान और मेकर्स को काफी आस होगी कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म 400-500 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले। अगर ऐसा होता है तो सलमान के करियर की ये पहली मूवी होगी।

    ये भी पढ़ें- Sikandar CBFC: सलमान खान की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 26 सीन हटाने के साथ किए गए ये बदलाव?