Sikandar CBFC: सलमान खान की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 26 सीन हटाने के साथ किए गए ये बदलाव?
ईद के मौके पर इस बार सिनेमाघरों में धमाल मचने वाला है क्योंकि बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान डेढ़ साल बाद फिल्मी पर्दे पर आ रहे हैं। ए आर मुरूगादास के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर(Sikandar) रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। ट्रेलर के बाद अब सेंसर बोर्ड से भी भाईजान की फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जैसे ही अपनी किसी फिल्म की घोषणा करते हैं, फैंस का इंतजार शुरू हो जाता है। उनकी फिल्में हिट हो या फ्लॉप, ईद पर सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा भाईजान का ही वेट होता है। दबंग खान भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते। अपने घर की बालकनी में आकर उनसे मुलाकात तो करते हैं, लेकिन साथ ही सिनेमाघरों में भी उनका दीदार होता है।
बीते साल भाईजान जब स्क्रीन पर नहीं आए तो उनके चाहने वाले थोड़े निराश हुए। हालांकि, सलमान ने भी ये वादा किया कि 2025 की ईद पर वह उनसे जरूर मिलेंगे। ये हुआ भी, क्योंकि सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस ईद रिलीज हो रही है, जिसके अब तक गाने से लेकर ट्रेलर-टीजर सब सामने आ चुके हैं। ऑडियंस की बेकरारी के बीच और रिलीज से चंद दिन दूर 'सिकंदर' को अब सेंसर बोर्ड की तरफ से भी पास कर दिया गया है, लेकिन उनकी फिल्म में कई बदलाव भी किए गए हैं। सेंसर बोर्ड ने किन सींस पर कैंची चलाई और कितने मिनट का सिकंदर को मिला रनटाइम नीचे स्टोरी में एक-एक डिटेल पढ़ें।
'सिकंदर' से सेंसर बोर्ड ने हटाए 26 सींस
बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, रश्मिका मंदाना और सलमान खान की फिल्म से सेंसर बोर्ड ने टोटल 26 सीन कट किए हैं। ट्रेलर में रश्मिका मंदाना जो गाना गाती हैं 'अजीब दास्तां है ये' उसे भी 11 सेकंड छोटा किया गया है।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan ने दिखाए Sikandar सलमान खान और AR Murugadoss को तेवर, जवाब न मिलने पर तिलमिला कर भाग गए एक्टर
इसके अलावा फिल्म में सलमान खान के 'ऑफर औकात के बाहर था', 'चार मिस कॉल... चलो राजकोट', 'उसे लेकर आता हूं', 'आ गए आ गए... बैड हसबैंड' है जैसे कुछ दमदार डायलॉग को छोटा किया गया, वहीं कुछ को फिल्म से पूरी तरह से हटा दिया गया है।
Photo Credit- Instagram
इतना ही नहीं, सेंसर बोर्ड की तरफ से मेकर्स को 'गृह' शब्द को 'गृहमंत्री' से हटाने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन टीम की तरफ से राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग को धुंधला करने की गुजारिश की गई।
सभी काट छांट के बाद 'सिकंदर' को मिला सर्टिफिकेट
सेंसर बोर्ड की तरफ से सिकंदर को 150 मिनट का रन टाइम मिल था। हालांकि, सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलने के बाद मेकर्स ने खुद की मर्जी से 14 मिनट 28 सेकंड के सीन फिल्म से हटाए। अब फिल्म का रन टाइम टोटल 135 मिनट 47 सेकंड है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से UA 13+ रेटिंग मिली है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से सर्टिफिकेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।
Photo Credit- Instagram
ए आर मुरूगादास के निर्देशन में बनी 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी ऑडियंस को देखने को मिलेगी। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और अंजलि धवन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।