Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेट पर आती थी गर्लफ्रेंड', Salman Khan की डेटिंग लाइफ को लेकर बोलीं को-स्टार Sheeba Agarwal

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 03:26 PM (IST)

    सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ आए दिन निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बीच सिकंदर एक्टर की पुरानी को-स्टार शीबा आकाशदीप शब्बीर अग्रवाल (Sheeba Akashdeep Sabir) ने उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि सेट पर उनकी गर्लफ्रेंड आया करती थीं।

    Hero Image
    सलमान खान की को स्टार (फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) का नाम जरूर शामिल होगा। सलमान इंडस्ट्री के मेगा सुपरस्टार के तौर पर फैंस के फेवरेट भी माने जाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनते हैं। लेकिन समय-समय पर उनकी लव लाइफ को लेकर भी खूब खबरें सामने आती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अब सलमान खान के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वालीं उनकी को-स्टार शीबा अकाशदीप शब्बीर अग्रवाल (Sheeba Akashdeep Sabir) ने उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि शीबा ने क्या कहा है। 

    सलमान की गर्लफ्रेंड को लेकर बोलीं शीबा

    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के तौर पर शीबा अग्रवाल को जाना जाता है। शीबा ने अपने दौर में कई फिल्मों में काम किया है, उनमें से एक सलमान खान की 1992 में आने वाली मूवी सूर्यवंशी भी शामिल है। हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में शीबा ने सलमान और उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर खुलकर बात की है- 

    ये भी पढ़ें- Sikandar Advance Collection: सिकंदर के दम से थर्राएगा बॉक्स ऑफिस! पहले दिन एडवांस में धड़ल्ले से छापे नोट

    उन दिनों सलमान खान इंडस्ट्री में काफी नए थे, मैं खुद नई थी। वह फिल्मी बैकग्राउंड से आते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी सेट पर मुझे अलग महसूस नहीं होने दिया। वह काम खत्म करके घर पर जाकर खाना खाते थे। मेरे साथ वह बहुत अच्छे से पेश आते थे। जब कोई जवान लड़का प्यार में होता है तो वह काफी केयरिंग होता है। सलमान के साथ भी ऐसा था,

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    उनकी गर्लफ्रेंड अक्सर शूटिंग सेट पर आया करती थीं और वह कभी भी उनके सामने खुद को स्पेशल दिखाने की कोशिश नहीं करते थे। बल्कि अपने काम पर फोकस रखते थे। इसके अलावा मेरा और सलमान का रिश्ता दोस्ती का है। सालों से हम एक दूसरे के टच में हैं, मेरे पति के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से शीबा आकाशदीप शब्बीर ने सलमान खान की लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। खबरों की मानें तो जब सलमान शीबा के साथ सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान वह एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे। 

    इस मूवी में दिखेंगे सलमान खान

    आने वाले दिनों में सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर (Sikandar) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ईद के अवसर पर 30 मार्च को एक्शन सिकंदर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना है। इस मूवी की एडवांस बुकिंग इंडिया में ओपन हो गई है और फैंस इसके लिए बेताब नजर आ रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'हीरोइन के बाप को कोई प्रॉब्लम...' Salman Khan के 31 साल एज गैप वाले बयान पर भड़कीं Sona Mohapatra