Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Trailer Record: ‘जवान’ पर भारी पड़ा ‘सिकंदर’, रिलीज से पहले ही तोड़ा शाह रुख की फिल्म का रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 06:33 PM (IST)

    सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) के जरिए बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी कर चुके हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। एआर मुरुगदास की निर्देशित मूवी का ट्रेलर मेकर्स ने बीते दिन लॉन्च किया। यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सिकंदर का ट्रेलर धमाल मचा रहा है। इसने शाह रुख की सुपरहिट फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

    Hero Image
    सिकंदर ने तोड़ा जवान का ये रिकॉर्ड (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए मशहूर अभिनेता सलमान खान इन दिनों चर्चा में है। सिनेमा लवर्स को भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का इंतजार है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्की कौशल की छावा शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में एआर मुरुगदास की निर्देशित फिल्म से कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया है। अभिनेता ने अपने से 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने पर भी चुप्पी तोड़ी है और आलोचकों पर निशाना साधा है। यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छाया हुआ है। इतना ही नहीं, इसने शाह रुख खान की सुपरहिट जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

    सिकंदर को मिले यूट्यूब पर इतने मिलियन व्यूज

    सलमान खान (Salman Khan) की चर्चित फिल्म सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म का बजट 200 करोड़ के करीब है। ट्रेलर लॉन्च के बाद से सिकंदर के ट्रेलर को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इसे 786K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 24 घंटे से कम समय के अंदर इतने व्यूज मिलना अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

    ये भी पढ़ें- Sikandar Collection: रिलीज से पहले मालामाल हुए सिकंदर के मेकर्स! विदेश में Salman Khan की मूवी ने की बंपर कमाई

    शाह रुख की 'जवान' का तोड़ दिया रिकॉर्ड

    ट्विटर हैंडल 'Cine Hub' के अनुसार, सिकंदर के ट्रेलर ने सबसे तेजी से 20 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं। इसके साथ ही, यह सबसे जल्दी व्यूज हासिल करने वाला हिंदी ट्रेलर बन गया है। बता दें कि शाह रुख खान की हिट फिल्म जवान का ट्रेलर 10 घंटे में 15 मिलियन व्यूज तक पहुंचा था, लेकिन सिकंदर फिल्म के ट्रेलर ने महज 6 घंटे में 16 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म की स्टार कास्ट और किरदार

    सिकंदर फिल्म के ट्रेलर में स्टार कास्ट की झलक देखने को मिल गई है। फिल्म में सलमान खान 'संजय राजकोट' के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना उनकी लीड हीरोइन 'साइश्री' के किरदार में हैं। साथ ही, सत्यराज 'मिनिस्टर प्रधान' के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा, सिकंदर में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक स्मिता पाटिल (प्रतीक बब्बर) भी अहम किरदार में हैं।

    ये भी पढ़ें- न सुल्तान न बजरंगी भाईजान, बॉक्स ऑफिस पर अव्वल है Salman Khan की ये फिल्म, क्या Sikandar तोड़ेगी रिकॉर्ड?