फैंस के बीच Sikandar का बुखार! मल्टीप्लेक्स में दोगुनी हुई टिकट की कीमत, दिल्ली-मुंबई में बुरा हाल
इस साल ईद का जश्न बहुत दोगुना होने वाला है क्योंकि सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब जब सिर्फ दो दिन बचे हैं तो फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है। टिकट की कीमतों से पता चलता है कि मांग बहुत ज्यादा है। मेट्रो सिटीज में टिकट की कीमत 2000 रुपये से ज्यादा हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। एआर मुरुगादॉस निर्देशित इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग मंगलवार, 25 मार्च को शुरू हो गई थी। फैंस पहले दिन से ही शो के टिकट खरीदने में जुट गए। भारी डिमांड की वजह से प्रमुख शहरों में टिकट की कीमतों में भी उछाल आया है।
कितनी हो गई टिकट की कीमत?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मुंबई में दादर के प्लाजा सिनेमा ने शाम के शो के लिए अपनी रिक्लाइनर सीटों की कीमत 700 रुपये रखी है। मल्टीप्लेक्स ने अपने प्रीमियम टिकटों के लिए "ब्लॉकबस्टर प्राइसिंग" शुरू कर दी है, जिसमें लक्स सीटें 2,200 रुपये तक की हैं।
यह भी पढ़ें: Sikandar Advance Booking: सिकंदर ने तीसरे दिन चौंकाया! तीन दिन में ही बिक गए इतने लाख टिकट
मुंबई-दिल्ली में आसमान छू रही कीमत
वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां प्रीमियम टिकट 1,600 से ₹1,900 रुपये के बीच में हैं। इन ऊंची कीमतों के बावजूद, कई स्क्रीन पहले ही बिक चुकी हैं। यहां तक कि प्रमुख शहरों में रेगुलर मल्टीप्लेक्स सीटें भी 850 रुपये से 900 रुपये में बिक रही हैं। सिकंदर 2डी और 2डी आईमैक्स दोनों फॉर्मेट में रिलीज हो रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन 12,820 शो में लगभग 1,38,209 टिकटें पहले ही बेच दी हैं। रिलीज से पहले इस हिसाब से पहले ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 4.03 करोड़ रुपये जुड़ गए हैं।
सलमान ने की थी रश्मिका की तारीफ
सिकंदर में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने अपनी को-एक्टर के हार्ड वर्क और डेडीकेशन की तारीफ की थी।
पुष्पा 2 की भी शूटिंग साथ में की - सलमान
सुपरस्टार ने कहा,"रश्मिका ने अपना बेस्ट दिया है। वह शाम 7 बजे पुष्पा 2 की शूटिंग खत्म करती थी और रात 9 बजे हमारे सेट पर आती थी। सुबह 6.30 बजे तक काम करती थी और पुष्पा 2 पर काम करने के लिए वापस चली जाती थी। फिर अपना पैर तोड़ने के बाद,उसने हमारे साथ शूटिंग जारी रखी और एक भी दिन शूटिंग रद्द नहीं की। वह मुझे मेरी यंग ऐज की बहुत याद दिलाती है।"
सलमान और रश्मिका के अलावा,सिकंदर में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: Sikandar में 'लग जा गले' गाने को Rashmika Mandanna ने नहीं दी आवाज, भाईजान की एक्स ने गाया है वो गाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।