Sikandar Review: एक्सपर्ट इंसान ने दिया सिकंदर का पहला रिव्यू, 2200 रुपये खर्च करने से पहले जान लें इनकी राय
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज से पहले ही पता चल गया है कि भाईजान की फिल्म कैसी है। इसका रिव्यू (Sikandar Review) बॉलीवुड के एक एक्सपर्ट इंसान ने दिया है जो हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहा है। आइए जानते हैं कि एआर मुरुगदास की निर्देशित मूवी कैसी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sikandar First Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। एआर मुरुगदास की निर्देशित फिल्म एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेलर और सॉन्ग लोगों की एक्साइटमेंड को लगातार डबल कर रहे हैं। अब फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है।
सिकंदर का टीजर रिलीज होने के बाद चर्चा चली थी कि यह फिल्म रीमेक है। हालांकि, बाद में निर्देशक एआर मुरुगदास ने साफ कर दिया है कि सिकंदर एक ऑरिजनल फिल्म है, जिसकी कहानी थोड़ी इमोशनल भी है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले बॉलीवुड के एक्सपर्ट माने जाने वाले इंसान ने सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू दे दिया है।
ये भी पढ़ें- भाईजान के गले लगाते ही चमक गए अरिजीत सिंह के सितारे, सलमान की Sikandar में गाया ये गाना
सलमान खान के सामने दी फिल्म पर राय
सिकंदर फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू शेयर किया है। इसमें सलमान खान, आमिर खान और फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदास नजर आ रहे हैं। इस दौरान फिल्म को लेकर चर्चा की गई। खास बात है कि सलीम खान भी इस बातचीत का हिस्सा बने। आमिर ने सलीम खान को फिल्म की टीम के लिए जरूरी सलाह देने के लिए कहा। इस पर शोले जैसी फिल्मों को लिखने वाले लेखक ने कहा,
देखिए, कोई भी काम करें, तो शुरुआत में थोड़ी घबराहट जरूर होती है। ऐसा नहीं है कि इस तरह का अनुभव सिर्फ मेरे साथ होता है। यह एक आम प्रक्रिया है, जो सभी के साथ होती है। अगर हम यह सोचकर चलेंगे कि नर्वसनेस सभी को होती है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
सलीम खान ने देखी फिल्म
आमिर खान ने सलीम खान से सिकंदर फिल्म के बारे में सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या आपने सिकंदर फिल्म देखी है और आपको यह कैसी लगी। इसका जवाब देते हुए समलान के पिता ने स्वीकार किया कि उन्होंने फिल्म देखी है। फिल्म का रिव्यू देते हुए सलीम खान ने कहा, 'फिल्म की सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट वही होती है, जिसमें दर्शक हर पल यह सोचता रहे कि अब आगे क्या होने वाला है।'
बता दें कि सलमान खान कई बार बता चुके हैं कि उनकी फिल्मों का सबसे सही रिव्यू उनके पिता देते हैं। वह फिल्म की हर कमी को ईमानदारी के साथ बताते हैं।
Photo Credit- Instagram
सिकंदर की कास्ट और रिलीज डेट
फिल्म सिकंदर की बात करें, तो इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा, फिल्म में प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। एआर मुरुगदास की निर्देशित सिकंदर 30 मार्च 2025, रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।