Shefali Jariwala की मौत के बाद पति पर पुलिस को था शक? हुई पूछताछ, सहेली का खुलासा- 'वह अकेला रहना...'
Shefali Jariwala Death News 42 साल की शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। अभिनेत्री के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री और उनके करीबी लोगों को बड़ा झटका लगा था। अब शेफाली की एक दोस्त ने इस मामले को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आखिर क्या था। उन्होंने शेफाली के पति के बारे में भी बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शेफाली जरीवाला का निधन हर किसी के लिए शॉकिंग रहा। 27 जून की रात को जब खबर लगी कि 42 साल की शेफाली इस दुनिया में रहीं तो पहले कोई इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहा था। शुरू में बताया जा रहा था कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई लेकिन उनके घर पर पुलिस और फोरेंसिक टीम का आना और उनकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर मामला सस्पीसियस लग रहा था।
बताया जा रहा था कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही थी। उन्होंने परिवार और घर में काम करने वाले स्टाफ से भी पूछताछ की। अब शेफाली की दोस्त पूजा घई (Pooja Ghai) ने बताया है कि जिस दिन उनकी मौत हुई, उसी दिन उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) से पूछताछ की गई थी। उस वक्त पूजा घई को डर लग रहा था।
शेफाली के पति से हुई थी पूछताछ
शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद पुलिस ने पराग त्यागी से पूछताछ की और पूजा को डर सता रहा था कि कहीं वह इन चीजों में फंस न जाए। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली। विक्की लालवानी के साथ बातचीत में शेफाली ने कहा, "अच्छी बात यह है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई। जिस पल मैंने पराग को देखा, मेरा सिर्फ एक डर था। वह शख्स शोक मना रहा था, वह अकेला रहना चाहता था और पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी।"
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala ने मौत से ठीक पहले ली थी ये इंजेक्शन, दोस्त का खुलासा- 'मैं वहीं खड़ी थी जब...'
Shefali Jariwala with husband Parag Tyagi - Instagram
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं निकली गड़बड़ी
पूजा घई ने आगे बताया, "बेशक वे अपनी डेब्यू कर रहे थे लेकिन आपने पिछले मामलों में देखा है, मैं लोगों का नाम नहीं लेना चाहती। आपने देखा होगा है कि करीबी रिश्तेदारों से महीनों तक पूछताछ की जाती है और उनकी जिंदगी खत्म हो जाती है। उनके पास शोक मनाने का भी समय नहीं होता है, क्योंकि वे लगातार पुलिस के रडार पर रहते हैं। जिस पल मैंने पराग को देखा, मेरी सिर्फ इतनी उम्मीद थी, 'मुझे उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द इस स्थिति से बाहर निकल जाएगा'। शुक्र है, रिपोर्ट (पोस्टमार्टम) में कहा गया है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी और उनको जाने दिया गया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।