Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala की मौत की वजह का हुआ खुलासा, पति का बयान- 'फ्रिज में रखा खाना खाने के बाद वह...'

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:12 AM (IST)

    शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Death Reason) की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया। लोग यह भी जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनकी मौत की वजह क्या है। अब पुलिस ने बता दिया है कि शुरुआती रिपोर्ट्स में क्या पता चला है। पुलिस ने बताया है कि मौत वाली रात को आखिर क्या-क्या हुआ था। जानिए यहां।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला की मौत का कारण चला पता। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 27 जून की रात मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई जिसने फिल्मी और टीवी सितारों के साथ-साथ देशभर को हैरान कर दिया। 2000 के दशक में कांटा लगा सॉन्ग से धमाल मचाने वालीं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शुक्रवार की रात को अचानक अभिनेत्री की मौत हो गई और अब तीन दिन बात इसकी वजह का खुलासा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने वरुण धवन से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक को हैरान कर दिया। शेफाली के घर में जांच करने फोरेंसिक टीम और मुंबई पुलिस भी पहुंची थी। ऐसे में पुलिस की जांच में पता चल गया है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई है।

    घर पर ही हो गई थी शेफाली की मौत

    शेफाली जरीवाला की मौत के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। शुक्रवार की रात को उन्हें बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अब अंबोली पुलिस ने बताया कि उस रात आखिर हुआ क्या था जिससे अचानक शेफाली की मौत हो गई। ईटाइम्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस को मालूम पड़ा है कि शेफाली की मौत अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- 'वह बहुत यंग थी,' Shefali Jariwala के निधन से प्रियंका चोपड़ा का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर जताया शोक

    Photo Credit - Instagram

    कम हो गया था शेफाली का बीपी

    पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के अनुसार फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था, जो मौत के कारण का पता लगा रही थी। अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "इस प्रक्रिया के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि मौत का कारण उनका बीपी कम होना है।"

    शेफाली ने घर पर रखी थी सत्यनारायण की पूजा

    एक और पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें उनके फ्लैट में एंटी-एजिंग और स्किन ग्लो टैबलेट्स से भरे दो डिब्बे मिले हैं, जिनमें ग्लूटाथियोन और विटामिन की गोलियां हैं। उन्होंने कहा, "परिवार के सभी सदस्यों और उनके पति पराग त्यागी के बयान दर्ज किए गए हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है। कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।"

    Photo Credit - Instagram

    फ्रिज का खाना खाने के बाद हुई थीं बेहोश

    अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि शेफाली ने कथित तौर पर घर पर सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रखा था, जिसमें उनके माता-पिता भी शामिल हुए थे। पराग ने अपने बयान में कहा है कि शेफाली फ्रिज से खाना खाने के बाद बेहोश हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Case: शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आया बड़ा अपडेट, पुलिस की जांच अभी भी जारी