'वह बहुत यंग थी,' Shefali Jariwala के निधन से प्रियंका चोपड़ा का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर जताया शोक
Shefali Jariwala Death बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई हैरान है कि अचानक से कैसे उनका देहांत हो गया है। इस बीच बी टाउन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कांटा लगा गर्ल की डेथ पर शोक जताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का हाल ही में निधन हो गया है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं शेफाली की अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और फैंस उनकी देहांत पर शोक जता रहे हैं।
इस बीच ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी शेफाली जरीवाला की डेथ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दुख प्रकट किया है। आइए जानते हैं कि शेफाली को लेकर प्रियंका ने क्या कहा है।
शेफाली के निधन से हैरान प्रियंका
27 जून की देर रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। वह सिर्फ 42 साल की थीं और ऐसे में उनकी अचानक मौत ने हर किसी को शॉक कर दिया है। इस मामले को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने भी अपना रिएक्शन दिया है और ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में कांटा लगा गर्ल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है-
ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala को सड़क पर मिला था 'कांटा लगा' का ऑफर, मासूम चेहरा देख टेंशन में आ गए थे डायरेक्टर
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
मैं हैरान और दुखी हूं। वह बहुत यंग थी। पराग और उनके पूरे परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाए।
इस तरह से प्रियंका चोपड़ा ने शेफाली जरीवाला के देहांत पर शोक जताया है। बता दें कि शेफाली ने प्रियंका के साथ फिल्म मुझसे शादी करोगी में काम किया था। सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर इस मूवी में शेफाली जरीवाला कैमियो रोल प्ले करती दिखाई दी थीं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस तरह से अपनी को-स्टार की डेथ पर रिएक्ट कर प्रियंका चोपड़ा ने ये साबित कर दिया है कि असल जिंदगी में भी शेफाली संग उनकी बॉन्डिंग अच्छी थी। लेकिन कहीं न कहीं शेफाली जरीवाला के दूसरे पति पराग त्यागी की तरह प्रियंका का भी दिल टूट गया है। इसके अलावा अभिनेता वरुण धवन ने भी शेफाली जरीवाला के निधन पर शोक जताया है।
कार्डियक अरेस्ट बना काल
बताया जा रहा है कि निधन से पहले शेफाली जरीवाला एक दम ठीकठाक थीं और उस दिन उन्होंने व्रत भी रखा था। लेकिन मध्य रात्रि अचानक से कार्डियक अरेस्ट अभिनेत्री के लिए काल बनकर आया, जिसकी वजह से शेफाली हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।