Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala को सड़क पर मिला था Kaanta Laga का ऑफर, मासूम चेहरा देख टेंशन में आ गए थे डायरेक्टर

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 06:22 PM (IST)

    Kaanta Laga अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरा सिनेमा जगत सदमे में आ गया है। हर कोई शेफाली की मौत की खबर सुनकर हैरान और हताश है। इस बीच कांटा लगा सॉन्ग के डायरेक्टर ने बताया है कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को इस गाने का ऑफर कैसे मिला था।

    Hero Image
    एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला कांटा लगा गर्ल (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 42 साल की उम्र में सिनेमा जगत की कांटा लगा गर्ल उर्फ शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन हो गया है। 27 जून को अचानक से आए कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हर कोई शेफाली की मौत की खबर सुनकर हैरान और हताश है। किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कांटा लगा (Kaanta Laga) सॉन्ग के निर्देशक विनय सप्रू ने अभिनेत्री के देहांत पर शोक जताया है और बताया है कि कैसे शेफाली को इस गीत के लिए ऑफर मिला था। 

    शेफाली को कैसे मिला कांटा लगा सॉन्ग

    बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन पर शोक जताते हुए विनय सप्रू ने उस समय को याद किया है, जब उन्होंने शेफाली को कांटा लगा सॉन्ग का ऑफर दिया था। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विनय ने बताया है-

    ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala की कार्डियक अरेस्ट से नहीं गई जान? मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, घर पहुुंची फोरेंसिक टीम

    मैं खुद को लकी मानता हूं कि शेफाली जरीवाला जैसे टैलेंट को तलाशने का सौभाग्य मिला। बात उस वक्त की जब हम डीजे डॉल नाम की एक म्यूजिक एल्बम बना रहे थे। कांटा लगा गीत इसी का हिस्सा था और हम इस गाने के लिए एक ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे, जो रियल लाइफ में एक बार्बी डॉल जैसी दिखती हो।

    एक दिन मैं और राधिका मुंबई के लिकिंग रोड से गुजर रहे थे तो हमने देखा एक 19 साल की लड़की अपनी मम्मी के पीछे बैठे हुई स्कूटर से जा रही है। अगले सिंग्नल पर हमनें तुरंत उनको रोका और अपने गाने के बारे में बताया। लेकिन उनकी मां ने बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली लड़की है।

    मैं उनको अपना नंबर और कार्ड देकर चला आया। बाद में उनका कॉल आया और शेफाली जरीवाला के रूप में हमें हमारी कांटा लगा गर्ल मिल गई। हालांकि, शेफाली का मासूम चेहरा देखकर हमें टेंशन होती थी कि क्या वह इसे कर पाएगी, लेकिन शेफाली हमारी उम्मीदों पर खरी उतरी।

    रातोंरात बन गई थीं स्टार

    इस तरह से सड़क पर शेफाली जरीवाला को कांटा लगा के लिए ऑफर मिला था। 2002 में उनका ये पॉप सॉन्ग रिलीज हुआ और इसने संगीत की दुनिया में नई क्रांति ला दी। इस गाने ने शेफाली की जिंदगी को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रखा दिया और वह रातोंरात स्टार बन गईं। बेशक अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांटा लगा गर्ल के तौर पर उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala की मौत का असली कारण चल गया पता, दोस्त ने बताया- क्या हुआ था कल रात?