जब उड़ी थी Shefali Jariwala की मौत की झूठी खबर, टैटू बन गया था जान का दुश्मन
Shefali Jariwala Death टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से पूरा मनोरंजन जगत हिल गया है। हर कोई हैरान है कि 42 साल की उम्र में अचानक से कैसे उनका देहांत हो गया। लेकिन क्या आपको मालूम हो कि एक बार कांटा लगा गर्ल की मौत की झूठी खबर भी फैली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा की कांटा लगा गर्ल (Kaanta Laga Girl) यानी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के आस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में मातम पसरा हुआ है। 27 जून की रात को अचानक से दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से शेफाली ने इस दुनिया को (Shefali Jariwala Death) अलविदा कह दिया। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी एक बार एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर भी फैल गई थी, जिसकी चर्चा खूब हुई थी।
इस मामले को लेकर खुद शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
जब उड़ी थी शेफाली की मौत की झूठी खबर
साल 2002 में शेफाली जरीवाला का कल्ट सॉन्ग कांटा लगा रिलीज हुआ था। इस गाने ने फिल्मी जगत में ऐसा धमाल मचाया कि जिसे आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। इसी गीत ने शेफाली को रातोंरात स्टार बना दिया और उनकी नई पहचान कांटा लगा गर्ल बन गई। इस गीत को अगर आपने देखा होगा तो उसमें शेफाली के राइट हैंड पर एक टैटू दिखाया गया था, जो उस वक्त चर्चा का विषय बना था।
ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala की कार्डियक अरेस्ट से नहीं गई जान? मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, घर पहुुंची फोरेंसिक टीम
तब ऐसी अफवाहें सामने आने लगी थीं कि काटा लगा गर्ल की मौत हो गई है और उसकी वजह उनके हाथ पर बना वो टैटू है, जिसके चलते एक्ट्रेस को कैंसर हो गया। इस मामले को लेकर शेफाली जरीवाला ने पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के पॉटकास्ट में खुलकर बात की थी और बताया था-
मैं अपनी मौत की झूठी खबर सुनकर काफी हैरान थी। उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था, तो फोन के जरिए मुझे ये पता लगा कि कैंसर की वजह से मैं मर गई हूं और उसकी वजह वो टैटू है, जो कांटा लगा गाने में मेरे हाथ पर बना था। जबकि असलियत ये थी कि मैंने कभी टैटू नहीं बनवाया ही नहीं था, वह सिर्फ एक आर्टिफिशयल पेंटिग थी। वाकई इस मामले में मुझे काफी परेशान और हैरान कर दिया था।
शेफाली की डेथ शॉकिंग
इस तरह से शेफाली ने अपनी मौत की झूठी अफवाह वाले मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन शायद ये किसी को मालूम नहीं था कि 10 महीने बाद सच में शेफाली जरीवाला का देहांत हो जाएगा और उनके चाहने वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।