Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paras Chhabra ने पहले ही कर दी थी Shefali Jariwala की मौत की भविष्यवाणी? वायरल हो रहा पुराना वीडियो

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 ) एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के असामयिक निधन पर शोक मना रहा है। ऐसे में उनके को-एक्टर पारस छाबड़ा के साथ उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसने प्रशंसकों को अविश्वास और सदमे की स्थिति में डाल दिया है। क्लिप में पारस शेफाली की कुंडली के बारे में बता रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    पारस छाबड़ा के साथ शेफाली जरीवाला (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का बीती रात मुंबई में निधन हो गया। शेफाली 42 साल की थीं और काफी फिट एंड फाइन थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा पारस छाबड़ा का वीडियो

    उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। मुंबई पुलिस के अनुसार, वह अंधेरी स्थित अपने घर पर पाई गईं और मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शेफाली को बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कथित तौर पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने उनकी कुंडली देखकर बताया था कि उनकी अचानक मौत हो सकती है। इन बातों में इतनी समानता देखकर फैंस भी हैरान हैं।

    यह भी पढ़ें: 'शापित है Bigg Boss...'Shefali Jariwala के निधन पर दोस्त Himanshi Khurana ने कही बड़ी बात

    View this post on Instagram

    A post shared by BharatOnYourFeed – The News Page Worth Your Attention (@bharatonyourfeed)

    क्या था शेफाली जरीवाला की कुंडली में?

    बता दें कि अगस्त 2024 में, शेफाली पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट, आबरा का डाबरा शो में आई थीं। दोनों ने इससे पहले रियलिटी शो बिग बॉस 13 में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। एपिसोड के दौरान, पारस ने उनकी कुंडली के बारे में एक चौंकाने वाला ज्योतिषीय खुलासा किया था। पारस ने शेफाली की कुंडली देखकर बताया, "आपके 8वें घर में चंद्र, बुद्ध और केतु बैठे हुए हैं। चंद्र और केतु का संयोजन सबसे बुरा होता है। 8वां घर हानि, अचानक मृत्यु, प्रसिद्धि, छिपे हुए रहस्य, तांत्रिक से संबंधित चीजों का भी संकेत देता है। आपके लिए चंद्र और केतु का बुरा तो है ही और साथ में बैठ गया है बुद्ध। यह चिंता और न्यूरो से संबंधित सम्स्याओं को जन्म देता है।

    बता दें कि पारस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी के भी करीबी दोस्त हैं। बिग बॉस 13 में वो अक्सर उन्हें 'भाभी' कहकर बुलाते थे।

    यह भी पढ़ें: Anti-Ageing ट्रीटमेंट ले रही थीं Shefali Jariwala? क्या यही बना उनकी मौत का कारण? सामने आई बड़ी वजह