'शापित है Bigg Boss...'Shefali Jariwala के निधन पर दोस्त Himanshi Khurana ने कही बड़ी बात
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में अपने किरदार के लिए मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है। खबरों के मुताबिक 27 जून की देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। हालांकि मौत का असली कारण अभी नहीं पता चला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कांटा लगा फेम (Kaanta Laga) शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की अचानक मौत ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। अभिनेत्री का शुक्रवार 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई पुलिस के अनुसार, वह अंधेरी स्थित अपने आवास पर पाई गईं और मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।
हिमांशी खुराना ने अपनी दोस्त को किया याद
खबर सामने आने के तुरंत बाद, कई हस्तियों ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। रियलिटी शो बिग बॉस 13 में शेफाली की को-कंटेस्टेंट रही हिमांशी खुराना ने दिवंगत अभिनेत्री के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इसी के साथ उन्होंने बिग बॉस को 'शापित' बताते हुए अपना दुख व्यक्त किया। शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिमांशी ने लिखा,"बिग बॉस, मुझे लगता है कि वह जगह शापित है।"
यह भी पढे़ं: Shefali Jariwala की मौत का असली कारण चल गया पता, दोस्त ने बताया- क्या हुआ था कल रात?
— Himanshi khurana (@realhimanshi) June 28, 2025
इससे पहले हुआ था सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
बता दें कि बिग बॉस 13 के को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला का भी 2021 में 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। दरअसल शेफाली ने एक्स पर आखिरी पोस्ट 2 सितंबर 2024 को अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ की पुण्यतिथि पर की थी। कैप्शन में लिखा था, 'आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं, मेरे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला।
उनकी असामयिक मृत्यु बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट के बीच भी चौंकाने वाला मामला है। हिमांशी ने 'बिग बॉस'को अभिशाप बता ही दिया है। आइए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट पर जिनका यंग ऐज में निधन हो गया।
1. सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ का 2021 में 40 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अपने करिश्मे और लीडरशिप के लिए जाने जाने वाले सिद्धार्थ की मौत से पूरा देश शोक में डूब गया था।
2. प्रत्यूषा बनर्जी
बिग बॉस 7 का एक लोकप्रिय चेहरा, प्रत्यूषा की 2016 में महज 24 साल की उम्र में आत्महत्या से दुखद मौत हो गई। वह अपने टीवी करियर के लिए जानी जाती थीं।
3. स्वामी ओम
बिग बॉस 10 के एक विवादास्पद कंटेस्टेंट,स्वामी ओम का 2021 में COVID-19 से जूझने के बाद निधन हो गया।
4. सोनाली फोगट
पॉलिटिशियन और बिग बॉस 14 की प्रतियोगी सोनाली फोगट का 2023 में 42 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें उनके आत्मविश्वास और ऊर्जा के लिए सराहा गया।
5. सोमादास चथन्नूर
बिग बॉस मलयालम के पहले सीजन में दिखाई देने वाले सोमादास का 2021 में COVID-19 के कारण निधन हो गया। उन्हें उनके सौम्य व्यवहार और मुस्कान के लिए प्यार किया जाता था।
यह भी पढे़ं: कौन हैं Shefali Jariwala के पति Parag Tyagi? 'कांटा लगा गर्ल' ने 11 साल पहले की थी शादी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।