कौन हैं Shefali Jariwala के पति Parag Tyagi? 'कांटा लगा गर्ल' ने 11 साल पहले की थी शादी
एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की 27 जून को अचानक मौत हो गई थी। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा थालेकिन शनिवार सुबह मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है और मौत का सही कारण अभी भी अस्पष्ट है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' (Kaanta Laga) से पॉपुलैरिटी मिली। गाना साल 2002 में आया था और फेमस पैपी डांस नंबर बनकर मशहूर हुआ। उन्होंने पराग त्यागी से साल 2014 में शादी की थी। दोनों ने लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
कई रियलिटी शोज में ले चुके थे हिस्सा
इसके बाद ये कपल साथ में नच बलिए 5 और नच बलिए 7 में भी नजर आए। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 42 वर्षीय अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ा और मुंबई में उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि मौत के कारण की असल पुष्टि अभी नहीं हुई है। पराग उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की कार्डियक अरेस्ट से नहीं गई जान? मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, घर पहुुंची फोरेंसिक टीम
काफी परेशान नजर आए पराग त्यागी
पराग त्यागी के कई वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिसमें उन्हें अपनी लेडी लव शेफाली जरीवाला के निधन पर पूरी तरह से टूटा हुआ देखा जा सकता है। इस प्रेमी जोड़े को इंडस्ट्री के सबसे लव बर्ड्स बुलाया जाता था जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान कई मोमेंट्स के जरिए फैंस का दिल जीत लेते थे। इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पराग अस्पताल से बाहर निकलते हुई दिखाई दे रहे हैं और वो काफी परेशान लग रहे हैं।
View this post on Instagram
कौन हैं पराग त्यागी?
मोदीनगर के रहने वाले पराग त्यागी ने 2008 में क्राइम थ्रिलर, ए वेडनेसडे!(A Wednesday!) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में थे। इसके अगले साल,अभिनेता ने जी टीवी के पवित्र रिश्ता में विनोद करंजकर के रूप में अपना टेलीविजन डेब्यू किया। इसके बाद, वह कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आए, जिनमें ब्रह्मराक्षस, जोधा अकबर और शक्ति अस्तित्व के एहसास की जैसे कई अन्य शो शामिल हैं।
इसके अलावा पराग तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुके हैं,जिसमें अग्न्याथवासी (Agnyaathavaasi), वेंकी मामा, रूलर और सरकारू वारी पाटा शामिल हैं। आखिरी बार उन्हें सलमान खान अभिनीत फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, जो 2023 में रिलीज हुई थी। वह एक्शन कॉमेडी फिल्म में योगेश्वर कोडती की भूमिका में दिखाई दिए।
हरमीत से की थी पहली शादी
शेफाली जरीवाला की ये दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने साल 2004 में मीत ब्रदर्स के संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी। शादी के 5 साल बाद, अभिनेत्री ने हरमीत के खिलाफ घरेलू हिंसा और रिश्ते में भावनात्मक सम्मान की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने अपनी शादी में मानसिक तनाव की भी बात की थी। इसके बाद, साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।