Shefali Jariwala: एक गाने से रातोंरात बनीं स्टार, फिर भी काम से बनाई दूरी, 15 साल तक इस बीमारी से जूझीं शेफाली
Shefali Jariwala Death जानी-मानी अदाकारा शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्ट्रेस का बीती रात को कार्डियक अरेस्ट से मात्र 42 साल की उम्र में निधन हो गया। एक बार अभिनेत्री ने बताया था कि आखिर क्यों रातोंरात स्टार बनने के बावजूद उन्होंने ज्यादा काम नहीं किया। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 13 की एक्स कंटेस्टेंट और फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। बताया जा रहा है कि 42 साल की एक्ट्रेस को बीती रात को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने पहले ही दम तोड़ दिया था।
शेफाली जरीवाला बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर चुकी थीं। उन्होंने मात्र 20 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो से अपना करियर शुरू किया था। उनका पहला गाना था कांटा लगा रिमिक्स (Kaanta Laga) था। इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से जाना जाने लगा। मगर ऐसा क्या था, जब इतनी सफलता मिलने के बावजूद शेफाली जरीवाला ने काम से दूरी बना ली थी और ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम नहीं किया।
15 साल की उम्र से शेफाली को थी ये बीमारी
इसकी वजह एक बीमारी थी, जिसका खुलासा उन्होंने सालों बाद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि बीमारी के चलते ही उन्होंने ज्यादा काम नहीं लिया। इसके चलते उनका आत्मविश्वास कम हुआ और वह डिप्रेशन में भी चली ई थीं।
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala की मौत से टूटे पति Parag Tyagi, अस्पताल के बाहर हुए स्पॉट, मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Photo Credit - Instagram
शेफाली जरीवाला को पड़ता था मिर्गी का दौरा
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में शेफाली जरीवाला ने कहा था, "15 साल की उम्र में मुझे मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस समय मैं अपनी पढ़ाई में अच्छा करने के लिए बहुत दबाव में थी। तनाव और चिंता से दौरे पड़ सकते हैं। यह आपस में जुड़ा हुआ है, आपको डिप्रेशन के कारण दौरा पड़ सकता है और भी कई वजह हैं।"
कांटा लगा के बाद काम से किया परहेज
शेफाली जरीवाला ने आगे बताया था, "मुझे क्लास, बैकस्टेज, सड़कों पर और कहीं भी दौरे पड़ते, जिससे मेरा आत्म-सम्मान कम हो गया। कांटा लगा करने के बाद लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं ज्यादा काम क्यों नहीं करती? अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे की वजह से ही मैं ज्यादा काम नहीं कर पाती थी। मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा। यह 15 साल तक चलता रहा।"
Photo Credit - Instagram
सलमान-अक्षय संग किया काम
शेफाली जरीवाला कांटा लगा सॉन्ग से पॉपुलर होने के बाद सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं। उनकी प्रेजेंस ने फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया था। वह बिग बॉस सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं और अपनी पर्सनैलिटी से दर्शकों का ध्यान खींचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।