Shefali Jariwala Death Case: शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आया बड़ा अपडेट, पुलिस की जांच अभी भी जारी
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। 42 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Shefali Jariwala Postmortem Report) पर आया बड़ा अपडेट। आइए बताते हैं कि मामले में पुलिस ने अब तक क्या कुछ किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन ने फैंस समेत सितारों को हैरान कर दिया है। 42 साल की उम्र में शेफाली दुनिया को अलविदा कह चली गई। उनके पति का दुख बीते दिन से लगातार देखने को मिल रहा है। अंतिम संस्कार से पहले शेफाली के पति पराग त्यागी ने उनके माथे को चूमा। इसके बाद आज सुबह अस्थि प्रवाहित करते हुए भी पराग रोते हुए नजर आए। शेफाली की मौत के मामले में जांच जारी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बड़ा अपडेट आया है।
आधिकारिक तौर पर अभी तक शेफाली की मौत की वजह सामने नहीं आई है। अंबोली पुलिस स्टेशन की दो टीमें मामले की जांच में लगी हुई है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने मामले में अभी तक क्या-क्या किया है।
कब आएगी पोस्टमार्ट की रिपोर्ट?
एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम कपूर अस्पताल में हुआ।अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala को सड़क पर मिला था Kaanta Laga का ऑफर, मासूम चेहरा देख टेंशन में आ गए थे डायरेक्टर
अंबोली पुलिस ने मामले में जानकारी दी कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पांच डॉक्टरों की टीम तैयार कर रही है। इसकी शुरुआती रिपोर्ट कल यानी सोमवार को आने की उम्मीद है।
पुलिस जांच में क्या-क्या किया गया?
शेफाली जरीवाला के मौत की जांच की शुरुआत फूड पॉइजनिंग के संदेह पर की गई थी। बाद में इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि शेफाली की मौत किसी तरह का जहर लेने से तो नहीं हुई।
Photo Credit- Instagram
पुलिस इस मामले में शेफाली की मेडिकल हिस्ट्री की जांच कर रही है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि पिछले 8 सालों के अंदर शेफाली किन-किन डॉक्टरों के संपर्क में थी और उन्होंने कौन-कौन सी दवा ली थी। साथ ही, क्या उन्होंने डॉक्टर की सलाह लिए बिना कोई दवाएं तो नहीं ली थी।
14 लोगों का बयान दर्ज किया गया
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान अब तक सात सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग देखी है। वहीं, मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें परिवार के सदस्य, घरेलू कर्मचारी और शेफाली के साथ नियमित रूप से बातचीत करने वाले सभी लोग शामिल हैं।
सूत्रों ने इस बात की जानकारी भी दी कि पुलिस ने उस मेडिकल स्टोर का बयान भी दर्ज किया है, जहां से शेफाली नियमित तौर पर अपनी दवाएं खरीदती थी।
ये भी पढ़ें- 'वह बहुत यंग थी,' Shefali Jariwala के निधन से प्रियंका चोपड़ा का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर जताया शोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।