Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala ने मौत से ठीक पहले ली थी ये इंजेक्शन, दोस्त का खुलासा- 'मैं वहीं खड़ी थी जब...'

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:01 AM (IST)

    42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत से हर कोई हैरान है। अभी तक यह गुत्थी नहीं सुलझी है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई। पुलिस इसकी जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है। इस बीच उनकी दोस्त ने एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला ने ली थी मौत वाले दिन इंजेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस का 27 जून की रात को अचानक निधन हो गया। इतनी कम उम्र में यूं अचानक उनकी मौत से लोग हैरान हैं। शुरू में बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट हुआ था जिससे उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, पुलिस ने खुलासा किया कि उनकी मौत का कारण शायद बीपी कम होना है। उन्होंने अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा रखी थी जिसके लिए उन्होंने व्रत रखा था। उनके पति के बयान के मुताबिक, फ्रिज में रखा खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई थीं। अब उनकी दोस्त पूजा घई ने इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

    शेफाली की दोस्त पूजा का बड़ा खुलासा

    दरअसल, शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके घर से एंटी-एजिंग पिल्स मिले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इसकी ट्रीटमेंट की वजह से ही उनकी हालत बिगड़ी थी। अब उनकी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई (Pooja Ghai) ने रिवील किया है कि मौत वाले दिन शेफाली ने फेस रिलेटेड ट्रीटमेंट के लिए आईवी ड्रिप ली थी।

    मौत वाले दिन शेफाली ने ली थी ड्रिप

    विक्की लालवानी के साथ बातचीत में पूजा घई ने बताया, ""उस दिन (मौत वाले दिन) उन्होंने ड्रिप और विटामिन सी लिया लेकिन जैसा कि मैंने कहा, विटामिन सी लेना एक बहुत ही नॉर्मल बात है। मेरा मतलब है, हम सभी विटामिन सी लेते हैं, है ना? मुझे लगता है कि कोविड के बाद लोगों ने जितना मुमकिन हो सके उतना रेगुलरली विटामिन सी लेना शुरू कर दिया है और विटामिन सी एक ऐसी चीज है जिसे मैं भी लेती हूं। इसलिए यह एक बहुत ही नॉर्मल बात है।" हालांकि, उन्होंने कितने बजे ली थी, यह नहीं पता चला है। 

    Pooja Ghai with Shefali Jariwala and a friend - Instagram

    यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala की मौत की वजह का हुआ खुलासा, पति का बयान- 'फ्रिज में रखा खाना खाने के बाद वह...'

    ड्रिप देने वाले शख्स से हुई पूछताछ

    पूजा घई ने बताया कि पुलिस ने भी इस मामले की जांच की है। उन्होंने एक शख्स से इस बारे में पूछताछ की जिसने शेफाली को आईवी ड्रिप दी थी। बकौल पूजा, "जब मैं वहां खड़ी थी तो पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को बुलाया जिसने उसे आईवी ड्रिप दी थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कौन सी दवा ले रही थीं और तब पता चला कि उन्होंने आईवी ड्रिप ली थी।"

    Shefali Jariwala Botox

    Photo Credit - Instagram

    शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई दुबई में रहती हैं। उन्होंने बताया कि दुबई की गलियों में यह बहुत आम बात है। लोग हर रोज विटामिन सी ड्रिप्स लेते हैं। उन्होंने कहा कि शेफाली बहुत सुंदर लगती थी और उन्होंने उसे मेंटेन किया।

    यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death: मौत वाली रात क्या-क्या हुआ? जानिए शेफाली जरीवाला केस से जुड़ी हर अपडेट