Shefali Jariwala Death: शेफाली की व्हाट्सएप चैट हुई वायरल, सत्यनारायण पूजा के बाद था ये खास प्लान
42 साल की कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार की रात को निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से बिग बॉस 13 में उनके साथ पार्टिसिपेट कर चुके कंटेस्टेंट काफी शॉक्ड रह गए थे। अब हाल ही में उनकी एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है जिसमें उनके शुक्रवार के प्लान्स हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 42 साल की शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया। उनके पति और एक्टर पराग त्यागी के बयान के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 27 जून को सत्यनारायण की पूजा रखी थी, जिसकी वजह से उन्होंने पूरे दिन व्रत रखा था। पराग ने बताया कि वह शाम को फ्रीज से खाना निकालकर खाने लगी, जिसके बाद शेफाली अचानक बेहोश हो गई।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच ही बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट के साथ उनकी एक व्हाट्सएप चैट भी वायरल हो रही है।
सत्यनारायण के बाद शाम को ये थे शेफाली के प्लान्स
शेफाली जरीवाला बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई थीं। शो खत्म होने के बाद भी उनकी कई कंटेस्टेंट के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी। शेफाली के अंतिम संस्कार में आरती सिंह से लेकर माहिरा शर्मा और शहनाज गिल तक पहुंचे थे। अब हाल ही में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने 27 जून को शेफाली के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death के बाद सामने आया मल्लिका शेरावत का चौंकाने वाला बयान, कहा- बगैर बोटॉक्स...
Photo Credit- Instagram
दरअसल, शुक्रवार को विशाल और शेफाली जरीवाला पूजा के बाद शाम को तकरीबन 10 बजे रात को मिलने का प्लान बना रहे थे। हालांकि, उनका ये प्लान ट्रेजेडी में बदल गया। विशाल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें उन्होंने एक्ट्रेस को 5-6 ऐसे पार्टी प्लेस भेजे हुए हैं, जहां वो मिल सकते थे। जिसका जवाब देते हुए शेफाली ने लिखा था, आज तो सभी प्लेस भरे होंगे, क्या हम फ्राइडे को चले।
मुंबई में ही शेफाली की अस्थियों को किया विसर्जित
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला के पोस्टमार्टम के बाद ओशिवारा शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी को सामने मृत देखकर पराग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। अभिनेता ने उनके अंतिम संस्कार के बाद मुंबई के जुहू बीच पर ही उनकी अस्थियों का विसर्जन किया।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला ने भले ही करियर की शुरुआत 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से की थी, लेकिन बाद में उन्हें अपने करियर में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ 'मुझसे शादी करोगी' में काम करने का मौका मिला। उन्होंने हिंदी के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।