Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala Last Post: मौत से पहले किस बारे में था शेफाली जरीवाला का लास्ट पोस्ट? देखकर रो देंगे फैंस

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 01:38 PM (IST)

    कांटा लगा गाने से फेमस हुईं शेफाली जरीवाला के निधन के उनके फैंस और परिवार को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। महज 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस इस दुनिया को अलविदा कह गईं। अपनी मौत से पांच दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट डाला था जिसे देख फैंस रो पड़ेंगे।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला की इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं शेफाली जरीवाला इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाएंगी, ये कभी किसी ने नहीं सोचा होगा। जब 27 जून की रात को तकरीबन 11 बजे ये खबर सामने आई कि अब 'कांटा लगा' गर्ल का निधन हो गया है, तो फैंस और उनके फ्रेंड्स के लिए इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले शेफाली की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ये क्लियर हुआ कि उनका निधन बीपी लो की वजह से हुआ है। उनका अंतिम संस्कार 28 जून को हुआ। चलिए आपको बताते हैं कि मौत से पहले शेफाली जरीवाला की आखिरी पोस्ट क्या थी। 

    शेफाली जरीवाला की इंस्टाग्राम पर ये थी आखिरी पोस्ट

    'मुझसे शादी करोगी' में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं शेफाली जरीवाला की इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट फैंस को रुला देगी। उन्होंने अपनी मौत से 5 दिन पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जोकि उनका फोटोशूट था। 

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: मौत वाली रात क्या-क्या हुआ? जानिए शेफाली जरीवाला केस से जुड़ी हर अपडेट

    इस फोटोशूट में शेफाली ने सिल्वर रंग का ब्लिंग जंपसूट पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं। हंसती-मुस्कुराती शेफाली की इस पोस्ट को देखने के बाद हर किसी को ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस कहीं नहीं गई हैं और अभी भी वह हमारे बीच में ही हैं। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, "ब्लिंग इट ऑन बेबी"। 

    Photo Credit- Instagram

    शेफाली जरीवाला की हुई थी दो शादियां? 

    शेफाली जरीवाला को भले ही 'कांटा लगा' गाने से प्रोफेशनल लाइफ में तुरंत सक्सेस मिल गई हो, लेकिन निजी जिंदगी एक्ट्रेस की काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। उनकी पहली शादी मीट ब्रोज के हरमीत सिंह ( Is Shefali Jariwala married twice?) के साल 2004 में हुई थी, लेकिन 2009 में उनका रिश्ता खत्म हो गया। तलाक के समय एक्ट्रेस ने पहले पति पर घरेलू दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था और साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। 

    shefali jariwala death

    Photo Credit- Instagram

    2009 में हरमीत से अलग होने के बाद शेफाली की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इस कपल ने साल 2014 में शादी कर ली। पराग शेफाली से काफी प्यार करते थे। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी पोस्ट शेयर करते थे। पत्नी शेफाली की डेथ से पराग काफी टूट गए थे। 

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death Case: शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आया बड़ा अपडेट, पुलिस की जांच अभी भी जारी