Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में अपने फैन को जवान के गाने पर डांस करता देख Shahrukh भी हुए हैरान, एक्टर ने की जल्द ठीक होने की दुआ

    Shahrukh Khan Fan Dance Hospital शाह रुख खान की फिल्म जवान के गानों से लेकर डायलॉग्स पर सोशल मीडिया पर रिल्स शेयर कर रहे हैं । इस बीच अब किंग खान की एक ऐसी फीमेल फैन का वीडियो सामने आया है जिसे देख खुद शाह रुख भी हौरान हो गए और उन्होंनें उनके लिए दुआ की है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 14 Sep 2023 11:44 PM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan Jawan Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shahrukh Khan Fan Dance Hospital: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'जवान' (Jawan) का क्रेज हर उम्र के इंसान में देखने को मिल रहा है। फिर चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा। हर कोई जवान के गानों से लेकर डायलॉग्स पर सोशल मीडिया पर रिल्स शेयर कर रहे हैं। इस बीच अब किंग खान की एक ऐसी फीमेल फैन का वीडियो सामने आया है, जिसे देख खुद शाह रुख भी हौरान हो गए और उन्होंनें उनके लिए दुआ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Jawan: सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हुए 'जवान' के फैन, शाह रुख खान की तारीफ में 'शेरशाह' एक्टर ने पढ़े कसीदे

    अस्पताल में फैन ने किया डांस

    'जवान' (Jawan) सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। पिछले 8 दिनों में लाखों लोगों ने इस मूवी को देखा है और सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी कर रहे हैं। शाह रुख खान ट्विटर पर टैग करके हर कोई अपनी फिलिंग्स शेयर कर रहे हैं, जिसका एक्टर जवाब भी दे रहे है। रोजना अपने कीमती समय से थोड़ा समय निकालकर फैंस के पोस्ट का रिप्लाई करते हैं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी एक फैन अस्पताल में जवान के गाने चलेया पर डांस करती नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Prisha David (@prisha_david)

    जल्दी ठीक हो जाओ- शाह रुख खान

    दरअसल, जानी-मानी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिशा डेविड ने कुछ दिनों पहले अपना वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक अस्पताल में 'चलेया' गाने पर हुक स्पेट करती नजर आ रही है। अब इस वीडियो पर किंग खान की नजर पड़ी और उन्होंने इसपर रिप्लाई दिया। उन्होंने लिखा- यह बहुत अच्छा है धन्यवाद। जल्दी ठीक हो जाओ और फिल्म देखो। एक और डांस वीडियो का इंतजार है, लेकिन एक बार जब आप अस्पताल से बाहर आ जाएंगे...आई लव यू।

    फिल्म का कलेक्शन

    फिल्म 'जवान' को रिलीज हुए आज यानी 14 सितंबर को पूरे आठ दिन हो गए हैं। बीते सात दिनों का कलेक्शन आ चुका है। पिछले सात दिनों में फिल्म ने भारत में 327.88 करोड़ रुपये कमाए है। वहीं दुनिया भर के कलेक्शन की बात करें तो 600 करोड़ से ज्यादा कमाई की।

    यह भी पढ़ें- Jawan: एक छत के नीचे होंगे शाह रुख खान-नयनतारा और विजय सेतुपति, जानिए 'जवान' की सक्सेस पार्टी का बड़ा अपडेट?