Jawan हिट होने के बाद बेटे संग मन्नत की छत पर नजर आए Shah Rukh Khan, वीडियो हो रहा है वायरल
Shah Rukh Khan Mannat Video फिल्म जवान ( Jawan ) रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस शाह रुख के ,asksrk सेशन का इंतजार कर रहे हैं । ,asksrk सेशन तो अभी शाह रुख खान ने नहीं किया है लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने घर की छत्त पर नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Mannat Video: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। फैंस किंग खान की तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस शाह रुख के #asksrk सेशन का इंतजार कर रहे हैं। #asksrk सेशन तो अभी शाह रुख खान ने नहीं किया है, लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घर की छत्त पर नजर आ रहे हैं।
शाह रुख खान का नया वीडियो
शाह रुख खान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ मन्नत की छत्त पर नजर आ रहे है। इस वीडियो में शाहरुख खान के साथ-साथ उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) भी नजर आ रही हैं। फिल्म हिट होने के बाद किंग खान पहली बार फैंस को नजर आए हैं।
#Jawan spotted at Mannat 🔥♥️#ShahRukhKhanpic.twitter.com/VlV3ucMYOt
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) September 13, 2023
यह भी पढ़ें- Records Broken by Jawan: दुनियाभर में बजा 'जवान' का डंका, ताबड़तोड़ कमाई से तोड़ डाले ये 10 रिकॉर्ड
फैंस की लगी भीड़
शाह रुख खान को छत्त पर देख उनके बंगले के बाहर फैंस की भीड़ लगी शुरू हो गई थी। हर कोई उन्हें देखकर 'जवान-जवान' के नारे लगा रहा था। हालांकि वीडियो में एक्टर का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।
फिल्म का अब तक का कलेक्शन
फिल्म 'जवान' को रिलीज हुए आज यानी 14 सितंबर को पूरे आठ दिन हो गए हैं। बीते सात दिनों का कलेक्शन आ चुका है। पिछले सात दिनों में फिल्म ने भारत में 327.88 करोड़ रुपये कमाए है। वहीं दुनिया भर के कलेक्शन की बात करें तो 600 करोड़ से ज्यादा कमाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।