Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Day 7 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'जवान' का क्रेज, 7वें दिन कमाए इतने करोड़

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 10:53 PM (IST)

    Jawan Day 7 Box Office फिल्म ‘जवान’(Jawan) को रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं। पिछले 6 दिनों में फिल्म में ताबड़तोड़ कमाई की है और अब 7वें दिन यानी बुधवार का भी आकड़ा आ चुका है। तो चलिए जानते हैं फिल्म सातवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है। वीक डे के मौके पर भी फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई है।

    Hero Image
    Jawan Day 7 Box Office, Shah Rukh Khan, Nayanthara

     नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Day 7 Box Office: शाह रुख खान  (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की स्टारर फिल्म  ‘जवान’(Jawan) को रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं। पिछले 6 दिनों में फिल्म में ताबड़तोड़ कमाई की है और अब 7वें दिन यानी बुधवार का भी आकड़ा आ चुका है। तो चलिए जानते हैं फिल्म सातवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सातवें दिन जवान ने कमाए इतने करोड़

    भारतीय सिनेमा की बात करें तो फिल्म जवान ने वीक डे के मौके पर भी 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई है। Sacnilk.com और सुमित कडेल के अनुसार, अनुमान है कि एक्शन थ्रिलर ने रिलीज के बाद से सातवें दिन भारत में लगभग ₹21.50 करोड़ की कमाई की है। मंगलवार को फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹26 करोड़ का नेट कलेक्शन दर्ज किया।

    किंग खान ये फिल्म कमाई के मामले में सबको पछाड़ रही है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले 300 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार किया था। भारत में सभी भाषाओं में जवान का कुल कारोबार फिलहाल 366.08 करोड़ का हो चुका है। हालांकि बुधवार को कारोबार मंगलवार की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन फिल्म के लिए कोई रुकावट नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Jawan: शाह रुख खान की 'जवान' के बाद चमकी प्रियामणि की किस्मत, इस सुपरस्टार संग करेंगी अगली फिल्म

    कीर्ति सुरेश एन्जॉय कर रही है जवान

    शाह रुख खान की फिल्म का क्रेज साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश पर भी चढ़ चुका है। एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो एक्ट्रेस डायरेक्टर एटली की वाइफ प्रिया के साथ घर के लिविंग एरिया में जवान के गाने 'चलेया' पर नयनतारा और शाह रुख खान के हुक स्टेप करती दिखाई दे रही हैं।

    डांस  करते वक्त एक्ट्रेस के चेहरे में अलग ही खुशी दिखाई दे रही हैं। वीडियो में एटली भी अपने डॉगी के साथ वीडियो में नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की लॉन्ग शर्ट और ब्लू जींस  कैरी की हुई है और अपने बालों को खुला रखा हुआ है। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- सिर्फ मनोरंजन के लिए...अंत जरुर देखें। (कभी-कभी मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाती हूं )

    यह भी पढ़ें- Jawan Day 6 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 'जवान' ने दिखाया अपना जलवा, पार किए 600 करोड़