Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan: 'बेटा तो बेटा..बाप रे बाप', जवान की सफलता के बीच शाह रुख खान ने लिखी ऐसी बात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 01:54 PM (IST)

    Jawan Shah Rukh Khan Instagram Post शाह रुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान से अपने चाहने वालों का दिल जीत रहे हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। किंग खान ने जवान को मिल रही सफलता के बीच हाल ही में बाप-बेटे को लेकर एक नया पोस्ट किया जिस पर फैंस अपना प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटे।

    Hero Image
    Jawan Shah Rukh Khan New Instagram Post / Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Shah Rukh Khan Instagram Post: शाह रुख खान के साल 2023 काफी लकी साबित हुआ। इस साल की शुरुआत में उन्होंने 'पठान' के साथ चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की। स्क्रीन पर आते ही बॉलीवुड के बादशाह खान ने 'गदर' मचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली शाह रुख खान की इस साल की दूसरी रिलीज 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। पांच दिनों में ही इस फिल्म ने इंडिया में 300 करोड़ और दुनिया में 600 करोड़ के करीब का बिजेनस कर दिया है। इस बीच ही अब शाह रुख खान ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसमें वह बाप-बेटे का जिक्र करते हुए नजर आए।

    शाह रुख खान ने 'जवान' को लेकर कही ऐसी बात

    साउथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी इस एक फिल्म में पहली बार फैंस को किंग खान के साथ साउथ की महिला सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा की जोड़ी देखने को मिली। फिल्म में दोनों के बीच तकरार और प्यार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शाह रुख खान ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'जवान' से एक वीडियो शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Jawan Box Office: 1 दिन में 'जवान' की बिकी लाखों में टिकट, मंगलवार को तमिल-तेलुगु और हिंदी में इतनी कमाई

    इस वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इस पोस्ट के साथ जो लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींच रहा है, वह है उनका कैप्शन। शाह रुख खान ने 'जवान' की बुकिंग के साथ कैप्शन में लिखा, "बेटा तो बेटा...बाप रे बाप', अब ना रुकना चलने दे। अपनी टिकट अभी बुक कीजिये और जवान हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में देखिये"।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    सोशल मीडिया पर 'जवान' पर फैंस ने यूं लुटाया प्यार

    शाह रुख खान के इस नए पोस्ट पर फैंस किंग खान पर प्यार की बौछार करने से भी पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अब ना रुके चलने दे और सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने दे"। दूसरे यूजर ने लिखा, "सर क्या गजब का किरदार है आपका। वो बेल्ट प्लीज मुझे गिफ्ट में भेज दीजिये। यहां पर कई लोगों की कमर और अक्ल दोनों ठीक करनी है"।

    अन्य यूजर ने लिखा, "शाह रुख सर 'जवान' की जीत अपनी पर्सनल जीत लग रही है। इस शानदार फिल्म के लिए आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद"। आपको बता दें कि जब जवान रिलीज हुई थी, तो फैंस ने 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर' डायलॉग्स पर खूब तालियां बजाई थी।

    यह भी पढ़ें: Jawan Deleted Scene: शाह रुख खान की 'जवान' से फाइनल कट में हटाए गए ये सीन्स, वरना होती इतने घंटे की फिल्म?