Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Look: 'जवान' के लुक में नजर आया 'किंग खान' का नन्हा फैन, शाह रुख के कमेंट ने जीता दिल

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 10:03 AM (IST)

    Shah Rukh Khan Jawan Look शाह रुख खान की फिल्म जवान का क्रेज लोगों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस फिल्म ने अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं फैंस को भी किंग खान की फिल्म काफी पसंद आ रही है। हाल भी में शाह रुख खान के एक नन्हें फैन ने उनकी फिल्म के लुक को कॉपी करते हुए तस्वीरें शेयर कीं।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Jawan Look (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर पिछले एक हफ्ते से अपना जादू चलाए हुए है। इस फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फैंस के बीच भी इस फिल्म का क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी कोई शाह रुख की फिल्म 'जवान' के गाने पर डांस करते हुए नजर आता है, तो कभी कोई उनका स्टाइल कॉपी करते हुए दिखाई देता है। ऐसे में अब शाह रुख खान के एक छोटे से फैन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन फोटो में नन्हा फैन उनके 'जवान' के लुक को कॉपी करता दिखाई दे रहा है। उस फैन का लुक देखकर शाह रुख भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।

    यह भी पढ़ें: Records Broken by Jawan: दुनियाभर में बजा 'जवान' का डंका, ताबड़तोड़ कमाई से तोड़ डाले ये 10 रिकॉर्ड

    'जवान' लुक में दिखा नन्हा फैन

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर एक छोटे से बच्चे की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उस बच्चे ने अपने चेहरे को सफेद पट्टियों से ढका हुआ था, जो बिल्कुल शाह रुख के 'जवान' की तरह ही लग रहा था। इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा था कि

    'अरे, काशीपुर के रॉयल सिनेमा काशीपुर में उस बच्चे को देखो, वह इस लुक के साथ कमाल कर रहा है। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि काशीपुर तुमसे प्यार करता है। काशीपुर का बच्चा, बच्चा जवान से मिलना चाहता है कृपया जल्दी यहां आएं।

    इस मैसेज और बच्चे का लुक देखने के बाद शाह रुख भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए और उन्होंने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा

    'धन्यवाद मेरे छोटे जवान। वह निश्चित रूप से इसका हिस्सा दिखता है। काशीपुर को मेरा प्यार।

    इससे पहले भी देखे गए कई फोटो और वीडियो

    बता दें कि यह कोई पहला फोटो या वीडियो नहीं है। इससे पहले भी कई फोटो और वीडियो वायरल हो चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स सिनेमाघर के अंदर उनकी फिल्म 'जवान' के गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा था। फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहे।

    यह भी पढ़ें: Jawan: शाह रुख खान की 'जवान' के बाद चमकी प्रियामणि की किस्मत, इस सुपरस्टार संग करेंगी अगली फिल्म