Jawan: सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हुए 'जवान' के फैन, शाह रुख खान की तारीफ में 'शेरशाह' एक्टर ने पढ़े कसीदे
Sidharth Malhotra On Jawan शाह रुख खान स्टारर फिल्म जवान को लेकर फैंस की दिवानगी जगजाहिर है। इतना ही नहीं सेलेब्स भी डायरेक्टर एटली की इस मूवी को लेकर तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थक रहे हैं। इस बीच अब शेरशाह मूवी स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाह रुख खान की जवान की जमकर तारीफ की है और सोशल मीडिया पर किंग खान को लेकर बड़ी बात लिखी है।
नई दिल्ली जेएनएन: Sidharth Malhotra On Shah Rukh Khan Jawan: 'पठान' के बाद शाह रुख खान ने लेटेस्ट फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। आलम ये है कि शाह रुख की इस फिल्म का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के कई बड़े कलाकार डायरेक्टर एटली की 'जवान' की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं।
अब इस मामले में अगला नाम 'शेरशाह' फिल्म एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जुड़ रहा है। एक्टर ने शाह रुख खान और उनकी फिल्म की जमकर प्रशंसा की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की 'जवान' की तारीफ
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' को देखा है। इस धमाकेदार मूवी को देखने के बाद सिद्धार्थ फिल्म की तारीफ करने से खुद को नहीं रुक पाए हैं, जिसके चलते एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सिड ने लिखा है- ''फिल्म देखते वक्त ऐसा लग रहा था कि जैसे कि लोग कोई उत्सव मना रहे हैं।
Packed theatre with clapping and whistle sounds, enjoyed the festive atmosphere while watching @iamsrk sir do his magic. Big congratulations to sir, @Atlee_dir, #Nayanthara, @VijaySethuOffl, @deepikapadukone, and the entire #Jawan team! 🤗
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) September 14, 2023
खचाखच भरे थिएटर में सीटियों और तालियों की गूंज ने समां बांध दिया, फिल्म देखने का इससे अच्छा माहौल और क्या होगा। शाह रुख खान सर आपको हार्दिक बधाई, आपका जादू सच में काम कर गया। एटली, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और फिल्म की पूरी टीम को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं।'' इस तरह से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाह रुख खान और उनकी फिल्म की जमकर सराहना की है।
इन कलाकारों ने भी 'जवान' की प्रशंसा
सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले सिनेमा जगत के कई सितारों ने 'जवान' की प्रशंसा की है। जिनमें कंगना रनौत, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, एस एस राजामौली, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और अनुपम खेर जैसे हिंदी सिनेमा जगत और साउथ सिनेमा की कई हस्तियां शामिल हैं।
मालूम हो कि बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की 'जवान' ने रिलीज के पहले सप्ताह में सभी भाषाओं में 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबर कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।