Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    95 दिनों तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा Shah Rukh Khan का जबरा फैन, अब 'किंग' ने पूरी की शख्स की बड़ी मुराद

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 02:15 PM (IST)

    Shah Rukh Khan के करोड़ों फैन हैं जो उनसे मिलने के लिए बेताब रहते हैं। एक ऐसा ही क्रेजी फैन झारखंड से मुंबई आया सिर्फ शाह रुख से मिलने। यही नहीं वह फै ...और पढ़ें

    95 दिन बाद शाह रुख खान से मिला फैन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान को लेकर फैंस के बीच कितनी दीवानगी है, ये उनके बंगले मन्नत के बाहर लोगों की भीड़ से साफ जाहिर होती है। हर साल ईद या फिर अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता अपनी बालकनी में खड़े होकर फैंस का अभिवादन करते हैं। हाल ही में, एक फैन की 95 दिनों की मेहनत रंग लाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शाह रुख खान का एक जबड़ा फैन झारखंड से मुंबई सिर्फ शाह रुख खान से मिलने के लिए आया। वह पिछले 95 दिनों से SRK के घर के बाहर खड़ा रहा और उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था वो भी हाथ में बोर्ड लेकर। हाल ही में, शख्स ने बताया कि वह मन्नत के बाहर 95 दिनों से शाह रुख से मिलने का इंतजार कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    95 दिन बाद SRK से मिला फैन

    खैर, झारखंड से आए फैन का 95 दिनों का ये इंतजार रंग लाई है। आखिरकार फैन ने शाह रुख खान से मुलाकात कर ली है। फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर SRK के साथ फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में किंग खान ने अपने फैंस से हाथ मिलाते हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ग्रे टी-शर्ट कैप और लोअर में दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर कई सालों बाद लोगों से मिलने नहीं आए Shah Rukh Khan, फैंस के टूटे दिल पर ऐसे लगाया मरहम

    View this post on Instagram

    A post shared by @srk.fanjharkhand

    तोड़ी थी सालों पुरानी परंपरा

    जवान एक्टर हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को अपनी झलक देखकर सौगात देते हैं। वह मन्नत की बालकनी पर खड़े होकर अपना सिग्नेचर पोज देते हैं और फैंस का दिल खुश कर देते हैं। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार शाह रुख ने फैंस से मन्नत के बाहर नहीं, बल्कि एक इवेट में मुलाकात की। उन्होंने फैन मीट में अपने चाहने वालों से मुलाकात भी की और बात भी की।

    View this post on Instagram

    A post shared by @mumbai♥️ (@mumbai_a_2_z)

    शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म

    59 साल के शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म किंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म से उनकी लाडली बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं और शाह रुख का भी अहम रोल है। इसके अलावा वह टाइगर वर्सेज पठान में भी जिगरी यार सलमान खान के साथ नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'प्रॉपर्टी के बंटवारे में दिक्कत...', Shah Rukh Khan ने तीनों बच्चों की लड़ाई होने पर दिया ऐसा रिएक्शन