रणबीर कपूर की राह चले Shah Rukh Khan, 30 साल बाद स्मोकिंग से किया तौबा, बताया- क्यों उठाना पड़ा ये कदम
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan Smoking) उन सेलिब्रिटीज में से एक थे जिन्हें स्मोकिंग की लत थी। हालांकि 30 साल बाद अभिनेता ने एलान किया है कि उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है। जन्मदिन के दिन फैंस से मुलाकात में शाह रुख ने ये अनाउंसमेंट की और बताया कि आखिर 30 साल बाद उन्होंने क्यों ऐसा फैसला लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन के कई सितारों ने एक पड़ाव पर आकर स्मोकिंग से तौबा कर लिया। इस लिस्ट में अब शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी शुमार हो गया है। उन्होंने शाहिद कपूर और रणबीर कपूर की राह अपनाकर सिगरेट को हमेशा-हमेशा के लिए गुडबाय कह दिया है। एक हालिया इवेंट में किंग खान ने स्मोकिंग छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है।
2 नवंबर को शाह रुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस बार उन्होंने अपने बंगले मन्नत से फैंस से मुलाकात नहीं की, बल्कि उनसे मिलने के लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया जहां उन्होंने अपने चाहने वालों से रूबरू होकर दिल की बातें शेयर कीं। इसी इवेंट में बाजीगर एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने 30 साल बाद सिगरेट से तौबा कर लिया है।
शाह रुख ने इसलिए छोड़ी सिगरेट
इवेंट में शाह रुख खान ने कहा, "दोस्तों, मैं अब स्मोकिंग नहीं करता हूं। मुझे ऐसा लगा था कि मैं सांस फूलने जैसी परेशानी से नहीं गुजरूंगा, लेकिन अभी भी फील कर रहा हूं। इंशाल्लाह वो भी ठीक हो जाएगा।" अभिनेता के इस बयान से लगता है कि सांस की प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने स्मोकिंग छोड़ी है।
यह भी पढ़ें- 'प्रॉपर्टी के बंटवारे में दिक्कत...', Shah Rukh Khan ने तीनों बच्चों की लड़ाई होने पर दिया ऐसा रिएक्शन
Shah Rukh Khan - Instagram
शाह रुख ने दी फैंस को ये सलाह
शाह रुख खान के स्मोकिंग छोड़ने के एलान के बाद एक फैन ने भी कहा कि वह भी उनकी राह पर चलकर सिगरेट पीना बंद कर देंगे। इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि वह कोई रोल मॉडल नहीं हैं, इसलिए उन्हें वो करना चाहिए जो वह करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने फैंस से स्मोकिंग न करने की सलाह दी। शाह रुख ने कहा, "30 साल तक स्मोकिंग करने के बाद यह कहना सबसे बुरी चीज है कि मैं आपको सलाह दे रहा हूं कि स्मोक मत करो।"
Shah Rukh Khan - Instagram
शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्में
पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले शाह रुख खान 2026 में किंग बनकर तहलका मचाते हुए नजर आएंगे। वह बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार धमाका करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट से अभी पर्दा नहीं उठा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी 2026 की ईद पर रिलीज हो सकती है। किंग के अलावा शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में टाइगर वर्सेस पठान भी लाइन में है। इसमें वह सलमान खान के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 2027 में आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।