'प्रॉपर्टी के बंटवारे में दिक्कत...', Shah Rukh Khan ने तीनों बच्चों की लड़ाई होने पर दिया ऐसा रिएक्शन
अपने जन्मदिन के मौके पर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक इवेंट में अपने चाहने वालों से मुलाकात की। इस दौरान एक शख्स ने उनसे पूछा कि तीनों बच्चों सुहाना खान आर्यन खान और अबराम खान के बीच लड़ाई में वह किसका साथ देते हैं। इस पर एक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले के बाहर जन्मदिन के मौके पर फैंस की महफिल सजती है। बादशाह की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों उनके बंगले मन्नत के बाहर खड़े रहते हैं और अभिनेता अपनी छत से सिग्नेचर पोज देते हुए फैंस का अभिवादन करते हैं। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ।
इस बार शाह रुख खान ने अपने घर से फैंस से मुलाकात नहीं की बल्कि मुंबई में आयोजित एक इवेंट में चाहने वालों को सरप्राइज दिया। 2 नवंबर को अपने 59वें जन्मजिन पर अभिनेता एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की। उन्हें स्पेशल फील कराया, गाना गाया और उनके सवालों के जवाब दिए।
तीनों बच्चों की लड़ाई में SRK देते हैं किसका साथ?
शाह रुख खान तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के पिता हैं। ऐसे में इवेंट में एक फैन ने 'पठान' से पूछ ही लिया कि जब उनके तीनों बच्चों के बीच लड़ाई होती है तो वह किसकी साइड लेते हैं। इस पर अभिनेता ने प्रॉपर्टी का नाम लेकर मजेदार जवाब दिया। उनका वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने पत्नी और बेटी के साथ 'मन्नत' में मनाया 59वां जन्मदिन, गौरी खान ने शेयर की प्यारी फोटो
Shah Rukh Khan with kids and wife Gauri Khan- Instagram
शाह रुख ने किया प्रॉपर्टी बंटवारे का जिक्र
शाह रुख खान ने कहा, "वैसे उनकी फाइट नहीं होती है। वाकई अजीब सी बात है। मैं वही सोच रहा हूं कि कभी आज तक लड़ाई हुई नहीं है और हो भी ना वरना प्रॉपर्टी के बटवारे में बड़ी प्रॉब्लम होती है।" उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सारे फैंस जोर-जोर से हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो भी वायरल हो रहा है और लोग हमेशा की तरह उनके जवाब को परफेक्ट बता रहे हैं।
क्या करते हैं शाह रुख खान के बच्चे?
शाह रुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं। 26 साल के आर्यन D'Yavol नाम का एक लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड चला रहे हैं। साथ ही वह स्टारडम से बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने वाले हैं। वहीं, उनकी बेटी सुहाना खान 24 साल की हैं और नेटफ्लिक्स रिलीज द आर्चीज से डेब्यू कर चुकी हैं और पिता के साथ बड़े पर्दे पर किंग मूवी से कदम रखने वाली हैं। 11 साल के अबराम अभी पढ़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।