दीपिका नहीं, Shah Rukh Khan इन 3 हीरोइनों को देते हैं अपनी सफलता का क्रेडिट, एक के साथ की सबसे ज्यादा फिल्में
बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan सिर्फ अपने अभिनय के लिए नहीं जाने जाते हैं बल्कि उनका महिलाओं के प्रति जेस्चर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। शाह रुख कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि लोगों को महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए। एक बार उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट तीन हीरोइनों को भी दे दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोई भी कलाकार सिर्फ अपने अभिनय के दम पर सुपरस्टार नहीं बनता है, बल्कि जनता के दिलों का राजा बनने के लिए उसकी असली पर्सनैलिटी भी दमदार होनी चाहिए। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ भी कुछ ऐसा ही है। उनकी काबिलियत को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन महिलाओं के प्रति उनका सम्मान दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है। वह तो अपनी सफलता का क्रेडिट भी अपनी जिंदगी की महिलाओं और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देते हैं।
शाह रुख खान ने 90 के दशक में फिल्मी दुनिया में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने बी-टाउन की कई खूबसूरत अदाकाराओं के साथ रोमांस फरमाया, लेकिन तीन अभिनेत्रियों का उनके करियर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। खुद एक्टर ने उन्हें अपनी सफलता का क्रेडिट दिया है।
महिलाओं का क्रेडिट लेने पर बोले थे एक्टर
द गार्डियन के साथ एक पुराने इंटरव्यू में शाह रुख खान ने बताया था कि पिता के निधन के बाद उनकी मां ने उन्हें पाला था। इसलिए उनकी जिंदगी में उन पर महिलाओं का सबसे ज्याद प्रभाव रहा है। बकौल अभिनेता-
मैं अपने पिता को खो दिया और फिर मां को लेकिन मेरी जिंदगी की महिलाओं - अभिनेत्रियों ने मेरी बहुत मदद की है। मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं। वे सारा काम कर रही हैं और ज्यादातर, मैं फिल्म का क्रेडिट ले जाता हूं। मैं शाह रुख खान हूं। उनमें से कोई भी शाह रुख खान नहीं बन पाया है और मुझे उम्मीद है कि वे बनेंगे। मैं अपने बारे में घमंडी होने की कोशिश नहीं कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें- जब खलनायक बन Shah Rukh Khan ने पैदा किया 'डर' का माहौल, 'बादशाह' के आगे खौफ खाया करते थे हीरो
Shah Rukh Khan- Instagram
इन तीन हीरोइनों का शाह रुख को सफल बनाने का हाथ
शाह रुख खान ने इसी इंटरव्यू में अपनी सफलता का क्रेडिट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को दिया था। उन्होंने तीन अभिनेत्रियों का नाम लिया था, जिसने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। जवान एक्टर ने जिन तीन अभिनेत्रियों का नाम लिया, वो- माधुरी दीक्षित, काजोल और जूही चावला हैं। शाह रुख ने कहा था-
माधुरी दीक्षित ने डांसिंग सीन्स में मेरा हाथ थामा है। मैं उन्हें लीड नहीं कर रहा हूं, वह मुझे लीड कर रही हैं। जूही चावला ने मुझे कॉमिक टाइमिंग करना सिखाया, काजोल ने मुझे रोना सिखाया। उन्होंने कड़ी मेहनत की।
Shah Rukh Khan with Kajol- Instagram
शाह रुख ने बताया कि फिल्म की सफलता के बाद उनका नाम लिया जाता था और उन्हें सुपरस्टार बुलाया जाता था। उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं भूल सकते हैं कि वह महिलाओं की वजह से यहां पहुंच पाए हैं। मालूम हो कि शाह रुख ने सबसे ज्यादा 8 फिल्में जूही चावला और 7 फिल्में काजोल के साथ की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।