Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah rukh Khan के बर्थडे के मौके पर Academy ने शेयर किया 'कभी खुशी कभी गम' का आइकॉनिक सीन

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 01:25 PM (IST)

    रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shah rukh khan) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग खान लगभग 3 दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों पर राज कर रहे हैं। उनकी कुछ फिल्मों के सीन इतने ज्यादा पॉपुलर हैं कि दर्शक अगर उन्हें आज भी देखते हैं तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।

    Hero Image
    शाह रुख खान कभी खुशी कभी गम

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाह रुख खान को बर्थडे के मौके पर दुनियाभर के फैंस से प्यार और गुड विशेज मिल रही हैं। फैंस किंग खान के जन्मदिन को किसी त्योहार की तरह की उत्साह के साथ मनाते हैं। इस खास मौके पर हजारों की संख्या में फैंस उनके घर मन्नत के बाहर इकट्ठा होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान का एंट्री सीन है फेमस

    साल 2001 में शाह रुख खान ने करण जौहर के साथ एक फिल्म की थी जिसका नाम कभी खुशी कभी गम था। वैसे तो ये मूवी हिट थी लेकिन इसका एक सीन काफी ज्यादा वायरल हुआ था और वो था शाह रुख खान की एंट्री का सीन। अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर अकादमी ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। अकादमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जोकि फिल्म कभी खुशी कभी गम का आइकॉनिक एंट्री सीन है जिसमें शाह रुख खान दीवाली के मौके पर रायचंद हवेली में प्रवेश करते हैं।

    यह भी पढ़ें: गूगल पर Shah rukh Khan को लेकर सर्च किए जाते हैं ये 10 सवाल, इंटरव्यू में एक्टर ने खुद बताया था अपना नंबर

    शाहरुख यानी राहुल रायचंद काले चॉपर से उतरते हैं और जैसे ही जमीन पर अपने पैर रखते हैं,उनकी मां नंदिनी रायचंद (जया बच्चन) को उनके आने का अहसास हो जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by The Academy (@theacademy)

    मां को हो जाता है उनके आने का अहसास

    शानदार मनीष मल्होत्रा ​​की सफेद साड़ी पहने हुए जया बच्चन अपना पूरा ध्यान दूसरी तरफ लगाती हैं और बेटे राहुल और पति का स्वागत करने के लिए आरती की थाली लेकर बढ़ती हैं। वह फिर प्रवेश द्वार की ओर बढ़ती हैं और इसी बीच शाह रुख खान की काले कपड़ों में एंट्री होती है। इस बीच शाह रुख पूछते हैं कि मां आपको मेरे आने का अहसास पहले ही कैसे हो जाता है? वो मुस्कुरा कर उसके माथे पर टीका लगाती हैं और बेटे के गाल पर प्यार से हाथ फेरती हैं।

    फैंस ने किया कमेंट

    अकादमी ने अपने पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा,“एक मां का अहसास हमेशा सही होता है। नीचे कमेंट सेक्शन में अकादमी ने लिखा,“क्या यह SRK का एंट्री सीन है?"एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा,"उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक।" यह सीन हमारे दिमाग में छप गया है। शाह रुख खान को किंग ऑफ रोमांस इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो ऐसी ड्रीमा मूवीज करते हैं।" एक अन्य ने लिखा, “हेलीकॉप्टर की आवाज ऐसी होगी। क्या?”

    यह भी पढ़ें: King में शाहरुख खान का कुछ ऐसा होगा रोल, 'डर' से कांप उठेगी ऑडियंस!