गूगल पर Shah rukh Khan को लेकर सर्च किए जाते हैं ये 10 सवाल, इंटरव्यू में एक्टर ने खुद बताया था अपना नंबर
शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को हुआ था। एक्टर अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस अक्सर अपने फेवरेट सेलेब्रिटी के बारे में कई सारे सवाल पूछते हैं या फिर उसे जानने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। आज आपको उनकी उम्र हाइट फैमिली नेटवर्थ से जुड़ी कई जानकारी देंगे ताकि आपके पसंदीदा एक्टर की कोई चीज आपसे छूटे नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा शाहरुख खान को उनके ह्यूमर, एक लविंग हसबैंड और डोटिंग फादर की तरह भी देखा जाता है। शायद इस लिए उन्हें किंग खान के नाम से भी जाना जाता है। 30 साल से इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाह रुख खान 59 साल के होने वाले हैं। फिर चाहें वो कोई सोशल मीडिया का मंच हो या फिर मन्नत की छत से फैंस का अभिवादन करना हो। एक्टर अपने फैंस का अभिवादन जरूर करते हैं। उनकी यही क्वालिटी उन्हें औरों से अलग बनाती है।
वहीं उनके फैंस भी लगातार शाह रुख से जुड़े रहने के लिए अपने फेवरेट एक्टर के बारे में गूगल पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं। आज आपको उन 10 सवालों के जवाब देंगे जिनके जवाब पाने के लिए शाह रुख खान के फैंस अक्सर गूगल पर सर्च करते रहते हैं। इनमें से कई सवालों के जवाब शाह रुख खान ने खुद एक इंटरव्यू में दिए थे।
1) क्या शाह रुख के कोई टैटू है?
मेरे पास कोई टैटू नहीं है। हालांकि मेरी फिल्म जब हैरी मेट सेजल में मेरे दाहिने कंधे और छाती पर एक बड़ा सा टैटू बनाया गया था। लेकिन मेरे पास एक भी नहीं है क्योंकि मुझे टैटू से डर लगता है।
यह भी पढ़ें: Ameesha Patel संग सेक्रेटरी ने किया था धोखा, हाथ से निकल गई थी Shah Rukh Khan की फिल्म
2) क्या शाहरुख खान के पास प्राइवेट जेट है?
अभी तो नहीं, लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं। मैं बस उस 1000 करोड़ी फिल्म के आने का इंतजार कर रहा हूं। जैसे ही मुझे यह मिलेगा, सबसे पहली चीज जो मैं खरीदूंगा वह एक प्राइवेट जेट होगा।
3) शाहरुख खान का फोन नंबर क्या है?
मेरा नंबर 5559960321 है। किसी भी समय आप इस पर कॉल कर सकते हैं। अगर मैं आसपास नहीं हूं तो एक मैसेज छोड़ दें और मैं आपको इमोजी के साथ जवाब दूंगा।
4) शाहरुख खान का असली नाम क्या है?
मेरी दादी मेरा नाम अब्दुल रहमान रखना चाहती थीं लेकिन मेरे पिता शाहरुख खान चाहते थे। मुझे इंटरनेट पर कई नामों से बुलाया गया है लेकिन मेरा नाम शाह रुख है।
5) शाह रुख खान की मां क्या करती थी?
शाह रुख खान की मां का नाम लतीफ फातिमा खान था जिनका साल 1990 में निधन हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर की मां काफी दमदार पर्सनेलिटी हुआ करती थीं। शाहरुख खान की मां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की करीबी थीं।
6) शाह रुख खान ने कितने राष्ट्रीय पुरस्कार जीते?
शाह रुख खान को कभी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है। लेकिन उन्हें देश के उच्च सम्मानों में से एक पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें फ्रांस, मलेशिया, मोरक्को, यूनेस्को, यूके समेत कई देशों व इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।
7) क्या शाह रुख खान दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता हैं?
मैंने इस बारे में सुना है लेकिन मैं सबसे अमीर नहीं हूं। काश मैं होता। बता दें कि World of Statistics की रिपोर्ट के अनुसार,शाहरुख खान दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक शाह रुख की नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपये है और वो एक फिल्म का 60 से 70 करोड़ रुपये लेते हैं।
8) शाह रुख खान के कितने भाई हैं?
शाह रुख खान की फैमिली में उनके माता-पिता के अलावा सिर्फ एक बहन हैं, जो एक्टर से बड़ी हैं। उनका नाम शहनाज लालारुख हैं। शहनाज लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं। आखिरी बार उन्हें आर्यन खान के जेल वाली कॉन्ट्रोवर्सी के वक्त देखा गया था।
9) शाहरुख खान के कितने बच्चे हैं?
शाहरुख खान की पत्नी का नाम गौरी खान हैं। उनके तीन बच्चे हैं, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान। आर्यन और सुहाना इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। अबराम अभी छोटे हैं और उनका जन्म साल 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था।
10) शाहरुख खान की उम्र और हाइट कितनी है?
शाहरुख खान 58 साल के हो चुके हैं। उनकी 5.8 फीट हाइट है।
यह भी पढ़ें: सास के साथ Shah Rukh Khan ने दुबई में किया प्यारा डांस, शर्म से लाल हुईं गौरी खान की मां; Video वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।