Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास के साथ Shah Rukh Khan ने दुबई में किया प्यारा डांस, शर्म से लाल हुईं गौरी खान की मां; Video वायरल

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 10:24 AM (IST)

    Shah Rukh Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता अपनी सासू मां सविता छिब्बर (Savita Chibber) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। शाह रुख दुबई गए हुए हैं जहां उनके बेटे के ब्रांड डीयावोल (Dyavol) को लेकर एक पार्टी होस्ट की गई थी। इस पार्टी में गौरी खान शामिल नहीं हुईं।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने सास के साथ किया डांस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 में भले ही शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़े पर्दे पर अपनी बादशाहत न दिखाई हो, लेकिन वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में जरूर रहते हैं। IIFA इवेंट में अभिनेता की होस्टिंग स्किल्स ने फैंस को दीवाना बना दिया था। अब दुबई इवेंट से किंग खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शाह रुख खान अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के क्लोदिंग ब्रांड डीयावोल (D'yavol) की इवेंट में शामिल हुए, जो दुबई में आयोजित किया गया था। दुबई में आयोजित डीयावोल की पार्टी में गौरी खान न सही लेकिन उनकी मां सविता छिब्बर (Savita Chibber) मौजूद रहीं।

    सास के साथ झूमे पठान

    शाह रुख खान ने अपनी सासू मां को अकेला न छोड़ते हुए उन्हें स्पेशल फील कराया। एक्टर ने अपनी सास के साथ पार्टी में जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर सास और दामाद का क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि शाह रुख खान अपनी सास का हाथ पकड़कर डांस कर रहे हैं। इस दौरान उनकी सास सविता मुस्कुराने के साथ-साथ शरमा भी रही हैं। ब्लैक टी-शर्ट में एक्टर हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे के ब्रांड की कैप भी लगाई है।

    यह भी पढ़ें- Fauji 2 में शाह रुख खान की जगह लेंगे Vicky Jain, जब King तक पहुंची बात तो ऐसा था पहला रिएक्शन

    शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म

    2023 में शाह रुख खान ने पांच साल बाद कमबैक किया था और एक साल में तीन सुपरहिट फिल्म से सिनेमा को नवाजा था। पहले उन्होंने पठान से बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर जवान से धमाल मचाया और आखिर में उनकी फिल्म डंकी की एंट्री हुई। 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है, लेकिन इन दिनों वह अपनी मच अवेटेड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

    Shah Rukh Khan

    Shah Rukh Khan with daughter Suhana Khan- Instagram

    शाह रुख खान अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे। सुहाना ने नेटफ्लिक्स रिलीज फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखा है और अब वह पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म किंग (King) में नजर आएंगी, वो भी अपने पिता शाह रुख के साथ। फिलहाल, किंग की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह 2026 की ईद पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- 'एक्टिंग कर सकते हो?' Shah rukh khan ने जायद खान से पूछा अटपटा सा सवाल, एक्टर बोले- कोई ऐसे कैसे बोल सकता है