Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक्टिंग कर सकते हो?' Shah rukh khan ने जायद खान से पूछा अटपटा सा सवाल, एक्टर बोले- कोई ऐसे कैसे बोल सकता है

    Updated: Thu, 24 Oct 2024 09:49 AM (IST)

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने मात्र 25 साल की उम्र से अभिनय करियर शुरू किया था और पिछले तीन दशक से वह बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। पिछले साल अभिनेता ने पांच साल बाद अभिनय में वापसी की थी। एक्टर ने साल 2004 में आई फिल्म मैं हूं ना में जायद खान के साथ काम किया था। शाह रुख तब स्टार थे जबकि जायद न्यूकमर थे।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने जायद खान से पूछा सवाल

    एंटरटेनमेंट न्यूज, नई दिल्ली। साल 2004 में एक फिल्म आई थी नाम था मैं हूं ना (Main Hoon Na)। इस फिल्म में शाह रुख खान, जायद खान और अमृता राव ने लीड किरदार निभाया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यूं तो जायद खान को इस फिल्म में शाह रुख खान के अपोजिट कास्ट किया गया लेकिन इसको लेकर भी बड़ा ड्रामा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जायद खान से शाह रुख ने पूछा सवाल 

    अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इसको लेकर खुलकर बात की। अमृता राव के यूट्यूब चैनल कपल ऑफ थिंग्स को दिए इंटरव्यू में जायद खान ने बताया कि शाह रुख ने शूटिंग शुरू होने से पहले उनसे एक बड़ा अजीब सा सवाल किया था जोकि उन्हें बहुत खराब लगा। जायद ने बताया कि किंग खान ने उनसे पूछा कि क्या तुम एक्टिंग कर लोगे?

    यह भी पढ़ें: 'पहले एक्टिंग सीख लो...' डेब्यू के समय Kajol को नहीं आती थी एक्टिंग, Shahrukh Khan ने दी थी सलाह

    फराह खान को बताया रूड

    जायद ने बताया कि फराह खान ने उनसे कहा था कि वो उन्हें आकर शाह रुख खान के ऑफिस में मिलें। जायद ने बताया कि जब वो फराह के ऑफिस पहुंचे उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि फराह ने उन्हें यहां क्यों बुलाया है। फराह ने उनसे कहा बस दो मिनट के लिए चुप रहो। जायद को लगा कि वो बहुत रूड हैं। तभी शाहरुख अंदर आ जाते हैं। जायद ने बताया कि शाह रुख बहुत ही प्यारे इंसान हैं और सबसे बहुत अच्छे से पेश आते हैं।

    जायद खान को लगा बुरा

    मीटिंग के दौरान जायद खान बहुत ध्यान से उनको सुन रहे थे लेकिन वो समझ नहीं पा रहे थे और चीजें प्रोसेस कर रहे थे। शाह रुख ने उन्हें बताया कि वो मैं हूं ना के लिए उन्हें सेकेंड लीड के तौर पर कास्ट कर रहे हैं।

    जायद ने याद करते हुए कहा,"मैं कुछ नहीं कह सका। उन्होंने कहा 'ये सब इधर उधर की बातें बंद करते हैं। मैं सिर्फ एक सवाल पूछना चाहता हूं 'क्या तुम एक्टर हो?' एक्टिंग कर सकते हो?' मुझे बड़ा बुरा लगा कि ऐसे मुझसे किसी ने ऐसी बात नहीं की। मैंने बोला मेरा जन्म ही एक्टिंग करने के लिए हुआ है। मैं अहंकारी या कुछ भी बनने की कोशिश नहीं कर रहा था। मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम एक्टिंग कर सकते हो? मैं उनसे पूछना चाहता था कि क्या आप अभिनय कर सकते हैं? जब मैंने उत्तर दिया, तो उन्होंने प्रश्न को टाल दिया।"

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की मरने से पहले क्या है आखिरी इच्छा? 'किंग' ने खुद किया खुलासा