Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ameesha Patel संग सेक्रेटरी ने किया था धोखा, हाथ से निकल गई थी Shah Rukh Khan की फिल्म

    डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है से रातोंरात शोहरत हासिल करने वालीं अदाकारा अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को भला कौन नहीं जानता। पहली फिल्म की कामयाबी के बाद उनको कई फिल्में ऑफर हुई थीं। उनमें से एक सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Kha) की भी मूवी थी। हाल ही में अमीषा ने ये खुलासा किया है कि उनके सेक्रेटरी ने उस फिल्म के ऑफर की बात छुपाई थी।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:43 PM (IST)
    Hero Image
    एक्ट्रेस अमीषा पटेल और सुपरस्टार शाह रुख खान (Photo Credit-IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म कहो न प्यार है से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। निर्देशक राकेश रोशन की इस मूवी के बाद अमीषा को रातोंरात भर-भर के शोहरत मिली। इसके बाद उनको कई फिल्मों के ऑफर आए, उनमें से एक फिल्म मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बारे में हाल ही में अमीषा ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि उस फिल्म के ऑफर के बारे में उनके सेक्रेटरी ने उनसे बात छुपाई थी। आइए जानते हैं कि यहां किंग खान की कौन सी मूवी के बारे में बात की जा रही है। 

    अमीषा को मिला था इस मूवी का ऑफर 

    कहो न प्यार है और फिर बाद में निर्देशक अनिल शर्मा की गदर एक प्रेम कथा की अपार सफलता ने अमीषा पटेल को फिल्म इंडस्ट्री की चमकता सितारा बना दिया था। उस दौर में ज्यादातर फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी मूवीज में देखना चाहते थे। इसके आधार पर शाह रुख खान की फिल्म चलते-चलते के लिए अमीषा के नाम पर विचार किया गया। जिसके बारे में एक्ट्रेस ने यूट्यूब चैनल ब्यूटीबायबीआईई को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा है-

    ये भी पढ़ें- 'मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस चाहिए था', क्यों अमीषा पटेल की वजह से Emraan Hashmi हुए थे हर्ट?

    पेशेवर एक्ट्रेस के तौर पर मैंने कई फिल्में मिस की हैं और उनका मुझे अफसोस भी होता है। मुझे शाह रुख खान की फिल्म का ऑफर मिला था। जिसके बारे में मुझे खुद उनसे पता लगा था कि क्योंकि मेरे सेक्रेटरी को इसके बारे में पूरी जानकारी थी, जोकि उन्होंने मुझे नहीं बताई। जब शाह रुख मुझे चलते-चलते के डबिंग स्टूडियो ले गए और बताया कि आज तुम्हारे सीन भी यहां होते, अगर तुम इस मूवी के लिए मना नहीं करती, तब मैं चौंक गई और कहा कि लेकिन मुझे तो इस फिल्म के ऑफर के बारे में कोई जानकारी थी ही नहीं। 

    इस तरह से शाह रुख खान की चलते-चलते फिल्म को लेकर पुराना किस्सा साझा किया है। बता दें कि इस मूवी के लिए सबसे पहले ऐश्वर्या राय को चुना गया, लेकिन अंत में ये फिल्म रानी मुखर्जी के हाथ में गई और वह चलते-चलते की एक्ट्रेस बनीं।

    इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं अमीषा पटेल 

    बीते साल सनी देओल स्टारर गदर 2 के जरिए अमीषा पटेल ने सिल्वर स्क्रीन पर ऐतिहासिक कमबैक किया। गौर किया जाए उनकी पॉपुलर फिल्मों की तरफ तो उनमें कहो न प्यार है, गदर, हमराज, ये है जलवा, हमको तुमसे प्यार है, भूल भुलैया, रेस 2, वादा और गदर 2 जैसी कई मूवीज के नाम शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- 2023 में धमाका करने के बाद एक बार फिर धमाल मचाएगी Gadar 2, फिल्म को दोबारा किया जा रहा रिलीज