Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मदिन पर कई सालों बाद लोगों से मिलने नहीं आए Shah Rukh Khan, फैंस के टूटे दिल पर ऐसे लगाया मरहम

    शाह रुख खान ने बीते दिन अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने परिवार संग केक काटा। हालांकि हर साल की तरह इस साल शाह रुख खान के मन्नत के बाहर न तो भीड़ दिखी और न ही किंग खान मुलाकात करने आए जिससे फैंस का दिल टूट गया। हालांकि किंग खान ने उनकी निराशा को दूर करते हुए एक फोटो शेयर की।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:43 AM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान ने फैंस को दिया खास तोहफा/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनका भले ही हॉलीवुड से कोई नाता नहीं है, लेकिन उनके फैंस इंडिया के अलावा कई अलग देशों में हैं। किंग खान की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों-घंटों मन्नत के बाहर खड़े रहते हैं, लेकिन ये तभी हो पाता है, जब कोई खास मौका हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन 2 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके परिवार संग सिंपल तरीके से जन्मदिन मनाते हुए 'किंग' की फोटोज वायरल हुई, जिसमें गौरी खान और बेटी सुहाना खान केक कटवाते हुए नजर आ रहे हैं।

    हालांकि, हर साल की तरह इस साल भी शाह रुख खान अपने सबसे खास लोगों के साथ जन्मदिन मनाना नहीं भूले। वह बाहर आकर फैंस से तो नहीं मिल पाए, लेकिन शाह रुख ने कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस के चेहरे दोबारा खिल उठे।

    शाह रुख खान ने अपने अंदाज से फिर जीत लिया सबका दिल

    शाह रुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर एक रात पहले से ही उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर फैंस की भीड़ इकठ्ठा होने लगती है। हालांकि, इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला। इस बार मन्नत के बाहर सन्नाटा दिखाई दिया। न तो शाह रुख बाहर आए और न ही उनके फैंस हर साल की तरह उनसे मिल पाए।

    यह भी पढ़ें: 'प्रॉपर्टी के बंटवारे में दिक्कत...', Shah Rukh Khan ने तीनों बच्चों की लड़ाई होने पर दिया ऐसा रिएक्शन

    कई सालों के बाद उन्हें बालकनी में न देखकर फैंस निराश न हो, इसके लिए भी शाह रुख खान ने तोड़ निकाल लिया। पठान एक्टर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे हैं और उनके पीछे हजारों की भीड़ है। हालांकि, ये भीड़ मन्नत के बाहर खड़े फैंस की नहीं, बल्कि मुंबई के बांद्रा के एक फैन क्लब की है, जिसको अटेंड करने शाह रुख खान पहुंचे थे।

    shah rukh khan- X Account 

    उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "आप सबका आने और मेरी शाम को स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद। उन सभी को मेरा प्यार जिन्होंने इस दिन को खास बनाया और जो नहीं बना सके, उन्हें भी मेरा ढेर सारा प्यार"।

    जल्द ही इन फिल्मों में दिखेंगे शाह रुख खान

    शाह रुख खान की बीते साल तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी, जिसमें पठान, जवान और डंकी थी। इन तीनों में से दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। जवान तो दुनियाभर में साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

    Gauri Khan- Instagram 

    दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने वाले शाह रुख खान जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना पहली बार उनके साथ काम कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: एक टाइम पर Shah rukh Khan की हीरोइन बनने वाली थीं अमीषा पटेल, Secretary की गलती की वजह से हाथ से निकला रोल