Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah rukh Khan की फिल्म DDLJ के लिए एक्टर नहीं थे पहली पसंद, गाने की शूटिंग के समय आई थीं बहुत दिक्कतें

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 04:28 PM (IST)

    फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे से शाह रुख खान को किंग ऑफ रोमांस के तौर पर जाना जाने लगा। राज और सिमरन की प्रेम कहानी ने प्यार की एक नई परिभाषा लिखी। हीर-रांझा और लैला-मजनू की इश्क की दास्तान के बीच सिमरन-राज की मुहब्बत भी अमर हो गई। फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि शाह रुख इसके लिए पहली पसंद नहीं थे।

    Hero Image
    शाह रुख खान की फिल्म डीडीएलजे फैक्ट्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान आज 59 साल के हो गए हैं। एक्टर लगभग 30 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। उनकी 1990 और 2000 के दशक की क्लासिक फिल्में आज भी हमारे दिमाग में ताजा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान का योगदान यादगार है। एक आउटसाइडर होने के नाते उन्होंने इंडस्ट्री में जिस तरह से एक अभिनेता और निर्माता के तौर पर खुद को स्थापित किया है वो वाकई काबिले ए तारीफ है। उन्होंने एक लंबे गैप के बाद जवान,डंकी और पठान के जरिए वापसी की और फैंस का दिल जीता। यहां तक ​​कि टाइगर 3 और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा जैसी फिल्मों में भी कैमियो किया।

    इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

    उनकी हालिया हिट फिल्मों के अलावा एक्टर को दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995),कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी गम... (2001) और कल हो ना हो (2003) जैसे उनके क्लासिक गानों के लिए आज भी याद किया जाता है। DDLJ में काजोल (सिमरन) के साथ राज के रूप में शाहरुख खान की भूमिका ने उन्हें बॉलीवुड में रोमांस किंग के रूप में स्थापित किया।

    यह भी पढ़ें: दीपिका नहीं, Shah Rukh Khan इन 3 हीरोइनों को देते हैं अपनी सफलता का क्रेडिट, एक के साथ की सबसे ज्यादा फिल्में

    DDLJ के लिए शाहरुख खान नहीं थे पहली पसंद

    डीडीएलजे फिल्म साल 1990 के दशक में रिलीज हुई थी। निर्देशक आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हॉलीवुड और बॉलीवुड का मिश्रण हो,जिसमें एक अमेरिकी लड़के (टॉम क्रूज) को एक भारतीय लड़की काजोल से प्यार हो जाता है। हालांकि, उनके पिता और फिल्म निर्माता,यश चोपड़ा ने उन्हें कहानी पर फिर से काम करने और मेल किरदार को एक विदेशी से एनआरआई में बदलने की सलाह दी।

    5 महीने में तैयार हुआ संगीत

    जतिन और ललित ने साढ़े चार महीने में डीडीएलजे का संगीत तैयार किया था। ये उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक था। इस फिल्म के जरिए उन्हें लता मंगेशकर के साथ काम करने का मौका मिला जिसे पाकर वे काफी सम्मानित महसूस कर रहे थे।

    काजोल पहले मेरे ख्वाबों में जो आए वाला टॉवल डांस करने से घबरा रही थीं। हालांकि बाद में वो इसके लिए राजी हो गईं। आज 29 साल बाद भी ये सुनने में वैसी ही फ्रेश वाइब्स देता है।

    इंडियन वेडिंग लिस्ट में शामिल किया गया गाना मेहंदी लगा के रखना ओरिजनली इस फिल्म का गाना नहीं था। लेकिन आदित्य चोपड़ा को इसका वाइब्स इतनी पसंद आईं कि उन्होंने इसे इस फिल्म में डाल दिया।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमांटिक एंथम 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' की शूटिंग के दौरान काफी दिक्कतें आईं थी। हरियाणा में सरसों के खेत में इसकी शूटिंग हुई थी लेकिन प्लॉट के मालिकों के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। हालांकि, SRK ने उस वक्त स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला था।

    यह भी पढ़ें: Shah rukh Khan के बर्थडे के मौके पर Academy ने शेयर किया 'कभी खुशी कभी गम' का आइकॉनिक सीन