Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे अध्ययन सुमन, शूट से ठीक दो दिन पहले ऐसे मिला था 'जोरावर' का रोल

    Heeramandi The Diamond Bazaar में अध्ययन सुमन भी नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले सीरीज से अभिनेता का पहला लुक रिवील किया गया था। अब अध्ययन सुमन ने खुलासा किया है कि इस सीरीज के लिए पहले उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। खुद संजय लीला भंसाली ने उनका ऑडिशन टेप देखा था लेकिन वह इस सीरीज के लिए पहले सिलेक्ट नहीं हुए थे।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 08 Apr 2024 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    हीरामंडी के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे अध्ययन सुमन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi The Diamond Bazaar) में पिछले हफ्ते सभी एक्टर्स के किरदार से पर्दा उठा। इस मच अवेटेड सीरीज में फरदीन खान, ताहा शाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरामंडी में अध्ययन सुमन की होगी दोहरी भूमिका

    राज, हार्टलेस, जश्न और चुप जैसी फिल्मों में काम कर चुके अध्ययन सुमन हीरामंडी में एक नहीं दो भूमिकाओं में नजर आएंगे। जोरावर के अलावा वह अपने पिता जुल्फिकर (शेखर सुमन) के यंग वर्जन के रूप में दिखेंगे। हाल ही में, एक्टर ने बताया कि भंसाली की सीरीज में काम करना उनका सपना था, लेकिन ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाल की 'हीरामंडी' में नजर आएंगे ये भूले-बिसरे चेहरे, एक 14 साल बाद कर रहा वापसी

    बीच सड़क में अध्ययन सुमन ने दिया था ऑडिशन

    एक हालिया इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने खुलासा किया है कि उन्होंने बीच सड़क पर कार में बैठकर हीरामंडी के लिए ऑडिशन दिया था और खुद संजय लीला भंसाली उनका ऑडिशन देखने वाले थे। न्यूज 18 संग बातचीत में अध्ययन ने कहा- 

    मुझे जोरावर के किरदार के ऑडिशन के लिए श्रुति महाजन (कास्टिंग डायरेक्टर) का फोन आया। मैं हिमालय में अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह मना रहा था। जब मैं वहां यात्रा कर रहा था तो मुझे फोन आया। दोपहर एक बजे मुझे बताया गया कि मिस्टर भंसाली तीन बजे मेरा ऑडिशन देखेंगे। किसी तरह मैंने पहाड़ों के बीच कार रोकी और कार में बैठकर एक ऑडिशन क्लिप बनाया। 

    भंसाली से रिजेक्ट हो गए थे अध्ययन सुमन

    अध्ययन सुमन ने बताया कितनी मुश्किल के बाद उन्होंने ऑडिशन क्लिप बनाई, लेकिन वह सिलेक्ट नहीं हुए। अभिनेता ने कहा- 

    मैंने नेटवर्क के लिए लोगों से भीख मांगा और उधार लिया और फिर टेप भेजा। बद्किस्मती से मुझे यह भूमिका नहीं मिली। ईमानदारी से कहूं तो अगर मैंने ऑडिशन दिया होता और मुझे किसी अन्य फिल्म निर्माता की फिल्म या सीरीज में भूमिका नहीं मिलती तो मैं इसे यूं ही जाने देता लेकिन ये संजय लीला भंसाली का शो था और उनके साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है। इसलिए, मैं बहुत निराश था कि यह मेरे लिए काम नहीं आया।

    ऐसे मिला था जोरावर का किरदार

    अध्ययन सुमन ने बताया कि शूट से ठीक दो दिन पहले उन्हें जोरावर के किरदार के लिए बुलाया गया था। दरअसल, जिस अभिनेता को जोरावर की भूमिका मिली थी, उसे किसी वजह से ऐन मौके पर निकाल दिया था और इस तरह सीरीज में अध्ययन सुमन की एंट्री हुई। 

    यह भी पढ़ें- इस शहर के राजा थे Aditi Rao Hydari के नाना, राजनीति से भी है गहरा नाता, इस शख्स से की थी पहली शादी