Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adhyayan Suman ने इस वजह से की थी अपने और कंगना रनोट के ब्रेकअप पर बात, कहा- बाद में झेली थी ये चीजें

    Adhyayan Suman-Kangana Ranaut शेखर सुमन के लाडले और कंगना रनोट के रिश्ते की उम्र भले ही छोटी रही हो लेकिन उनके रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। साल 2017 में अध्ययन सुमन ने कंगना रनोट पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब हाल ही में राज एक्टर ने बताया कि उन्होंने आखिर अपने और कंगना के ब्रेकअप पर क्यों बात की थी।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 01 Aug 2023 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    Adhyayan Suman Revealed Why He Spoke About Kangana Ranaut in 2017 Says People Judge Me on That Time/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adhyayan Suman And Kangana Ranaut: साल 2017 में अध्ययन सुमन ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट पर कई इल्जाम लगाए थे। एक्टर ने बताया था कि उन्होंने साल 2008 से लेकर 2009 तक कुछ महीनों के लिए एक-दूसरे को डेट किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद के बीच अध्ययन सुमन ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उन्हें इन्फ्लुएंस करती हैं और साथ ही उन्हें एब्यूजिव गर्लफ्रेंड तक कह दिया था। राज एक्टर ने ये दावा भी किया था कि जितना समय उन्होंने कंगना को डेट किया, उन्होंने उनकी जिंदगी नरक बना दी थी।

    अब हाल ही में एक बार फिर से एक्टर ने कंगना रनोट से जुड़ी बात करते हुए बताया कि उन्हें कंगना के खिलाफ बोलने के बाद कई चीजें झेलनी पड़ी थी।

    कंगना के खिलाफ बोलने का कोई पछतावा नहीं- अध्ययन सुमन

    अध्ययन सुमन ने हाल ही में एक खास बातचीत में ये खुलासा किया कि कंगना के साथ उनके रिश्ते पर पब्लिकली बात करने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने न्यूज 18 से की एक खास बातचीत में कहा,

    मुझे मेरे रिश्ते पर बात करने का कोई पछतावा नहीं है। मैंने वैसे ही बात की जैसे कोई भी इंसान करेगा। मैंने उस समय पर आकर इस बारे में बोला, जब लोगों को मेरी तरफ की कहानी नहीं पता थी। अगर आपको याद हो, तो मैंने कोई भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की थी। मैंने कभी भी इस चीज का मुद्दा नहीं बनाया कि मेरे साथ क्या हुआ। ये सिर्फ एक बार था, जब मैंने उस व्यक्ति के प्रति सम्मान के तौर पर बात की और खासकर खुद के लिए

    उस समय लोगों ने मुझे जज किया- अध्ययन सुमन

    अध्ययन सुमन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

    अगर मैं पब्लिसिटी का भूखा होता, तो मैं साल 2009 में ही ये सब चीजें कहता, जब मैं एक रिश्ते में था, 2017 में नहीं। इससे मेरे करियर में क्या बदलाव आ गया? आपको काम इसलिए नहीं मिलता, क्योंकि आपका किसी के साथ अफेयर है, लेकिन इसलिए मिलता है, क्योंकि आपमें वह टैलेंट है। उस समय कई लोगों ने मुझपर इल्जाम लगाया, लेकिन वह सब बाद में वापस आए और उन्होंने मेरी तरफ की स्टोरी जानने के बाद मुझसे माफी मांगी। मैंने जो भी झेला, मुझे उसका बिल्कुल पछतावा नहीं है

    कंगना और अध्ययन सुमन ने साल 2008 से 2009 तक कुछ महीनों के लिए एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद अध्ययन ने कंगना रनोट पर कई संगीन आरोप लगाए थे। दोनों फिल्म 'राज' में साथ नजर आए थे।