Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकअप के बाद बुरी तरह से टूट गए थे अध्ययन सुमन, बोले- लोग कहते 'बॉलीवुड का अगला विवेक ओबेरॉय'

    बॉलीवुड में सारी लवस्टोरी अंजाम तक पहुंचे ये जरूरी नहीं होता इसमें से कुछ का अंत तो बहुत दुखद होता है। ऐसी ही एक प्रेम कहानी थी अध्ययन सुमन और कंगना रनोट की। अध्ययन ने अब अपने रिश्ते को लेकर बात की है...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 28 Aug 2021 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    Image Source: Adhayan Suman Social Media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में सारी लवस्टोरी अंजाम तक पहुंचे ये जरूरी नहीं होता, इसमें से कुछ का अंत तो बहुत दुखद होता है। ऐसी ही एक प्रेम कहानी थी अध्ययन सुमन और कंगना रनोट की। अध्ययन ने अब अपने रिश्ते को लेकर बात की है, उन्होंने बताया कि कैसे पापा शेखर सुमन ने उन्हें ब्रेकअप के बाद उबरने में मदद की थी। कंगना और अध्ययन 2008 से 2009 तक कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहे और राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज में साथ नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में अध्ययन ने बताया कि उस दौर में उन्हें लोग फ्लॉप एक्टर कहने लग गए थे। साथ ही कहा कि उनकी तुलना विवेक ओबेरॉय से की जाने लगी थी। अध्ययन सुमन ने खुलासा किया कि कैसे एक न्यूज चैनल में कंगना रनोट के साथ उनके संबंधों के बारे में बात करने वाले लोगों का एक पैनल था और वो उन्हें हारे हुए कहे जा रहे थे। 'वहां बैठे लोगों का झुंड कह रहा था 'यार, ये तो बहुत बड़ा हारा हुआ है। ये तो फ्लॉप अभिनेता है, ये प्रचार के लिए ये सब कर रहा है। एक व्यक्ति ने कहा, 'वह अगले विवेक ओबेरॉय बनाने वाले हैं।'

    अध्ययन ने कहा, "मुझे लगता है कि उस विशेष रिश्ते में भावनात्मक रूप से बहुत कुछ हुआ है।" उन्होंने कहा कि 'युवा, प्रभावशाली दिमाग' होने के कारण कुछ चीजें लंबे समय तक उनके साथ रहीं। "बहुत सालों तक जो कुछ चीजें हुईं मेरे लिए इसे खत्म करना बहुत मुश्किल था। 'मैं इसके साथ क्यों आगे बढ़ा?', 'ये मैंने जाने क्यूं होने दिया।

    ये लड़ाई व्यक्ति के साथ नहीं है, लड़ाई अपने आप से है। और फिर आप लगातार अपने आप से कह रहे हैं 'मैंने रोक दिया होता या नहीं किया होता', 'मैंने क्यूं नहीं बात सुनी'। अध्ययन शुमन ने बताया कि, 'बेशक, मैं एक भारी भावनात्मक उथल-पुथल से गुजर रहा था।'

    अध्ययन ने कहा कि एक प्वाइंट के बाद आगे बढ़ना है। उन्होंने अपने पिता शेखर सुमन को इस बारे में बताया था, जिन्होंने ब्रेकअप के बाद के फेज से निकले में मदद की थी। 'मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि कोई भी अच्छा या बुरा नहीं होता। जब आप किसी के साथ रिश्ते में आते हैं, तो हो सकता है कि आप एक-दूसरे के साथ रहने के लिए ही नहीं बने हों' उन्होंने आगे कहा और वहीं सोच के फिर मैं जिंदगी में आगे बढ़ा।