Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' में Sonakshi Sinha ने चलाया कातिलाना अदाओं का जादू, भंसाली की वेब सीरीज का दूसरा गाना हुआ रिलीज

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 03:22 PM (IST)

    निर्देशक Sanjay Leela Bhansali की अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर लंबे वक्त से चर्चाएं चल रही हैं। कुछ समय पहले हीरामंडी का फर्स्ट लुक वीडियो आउट किया गया है। इस बीच अब मल्टीस्टारर इस सीरीज का दूसरा गाना तिलस्मी बाहें रिलीज कर दिया गया है। सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माए इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    हीरामंडी वेब सीरीज का दूसरा गाना आया सामने (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर में शुमार संजय लीला भंसाली का नाम लंबे वक्त से उनकी पहली वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बी टाउन की फेमस अभिनेत्रियों से सजी हीरामंडी की पहली झलक को देखने के बाद फैंस इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब भंसाली की डेब्यू सीरीज का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने के बोल तिलस्मी बाहें हैंऔर इसे सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पर फिल्माया गया है। जिस तरह से सोनाक्षी ने अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा इस गाने में बिखेर रही हैं, वो देखने के काबिल है। 

    हीरामंडी का लेटेस्ट सॉन्ग हुआ रिलीज

    हीरामंडी वेब सीरीज का कुछ दिन पहले फर्स्ट सॉन्ग 'सकल बन' रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी सराहा। ऐसे में अब हीरामंडी का दूसरा सॉन्ग तिलस्मी बाहें रिलीज किया गया है। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। जबकि संजय लीला भंसाली का म्यूजिक इस गाने को और भी ज्यादा शानदार बना रहा है। 

    सिंगर सरमिष्ठा चटर्जी ने तिलस्मी बाहें को अपनी मधुर आवाज दी है, इसके साथ ही गीतकार एएम तुराज ने इसको लिखा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो हीरामंडी का ये सॉन्ग काफी कमाल है और सुनने पर ये आपको आनंद की अनुभूति देगा। 

    आलम ये है कि रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर हीरामंडी का तिलस्मी बाहें गाना खूब जा रहा है। भंसाली म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई इस गाने को फैंस की तरफ से जमकर लाइक मिल रहे हैं। 

    कब रिलीज होगी हीरामंडी

    संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी अदाकाराएं शामिल हैं।

    इस वेब सीरीज में पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया की वेश्याओं की कहानी का दर्शाया जाएगा। हांलाकि अभी तक इसकी रिलीज डेट नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 मई को ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें- 'गुड्डू भैया का डर नहीं है क्या', Ali Fazal को छोड़कर इनके साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' करती दिखीं ऋचा चड्ढा