Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu में हैं Samay Raina के पिता, इमोशनल होकर स्टैंड-अप कॉमेडियन ने कहा- 'मेरे डैड ने आखिरी बार मुझे कॉल...'

    Updated: Fri, 09 May 2025 07:54 AM (IST)

    जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के पिता इस वक्त जम्मू में हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक नहीं हैं। इस बीच समय रैना ने अपने पिता से आखिरी बार फोन पर बात करने को लेकर एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वह पिता के लिए बहुत फिक्रमंद हुए और उन्होंने भारतीय सेना के बारे में भी बात की।

    Hero Image
    समय रैना ने पिता को लेकर जताई फिक्र। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया था जिसके बाद अब पाक आर्मी लगातार बॉर्डर्स पर हैवी फायरिंग कर रही है और मिसाइलें छोड़ रही है। जम्मू-कश्मीर के हाल बहुत खराब है। ऐसे में जिनके परिवार वहां हैं, वे लोग डरे हुए हैं। जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के पिता भी जम्मू में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय रैना एक कश्मीरी पंडित हैं और उनका होमटाउन जम्मू में है। इस वक्त उनके पिता राजेश रैना (Rajes Raina) जम्मू में हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच (India Pakistan War) कॉमेडियन ने अपने पिता से आखिरी बार फोन पर बात की। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय सेना (Indian Army) पर पूरा भरोसा है।

    समय रैना से पिता ने की आखिरी बार बात

    समय रैना ने आधी रात को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा, "आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज मुझे सोने और फिक्र न करने के लिए प्रेरित करती है- सब कुछ भारतीय सशस्त्र बलों के कंट्रोल में है। उनकी शांति मेरे बेचैन विचारों को शांत कर देती है।"

    यह भी पढ़ें- 'वो जल्द वापस आएगा...' Samay Raina के कमबैक पर बोले रणवीर इलाहबादिया, कहा - 'मेरी गलती की वजह से'

    Samay Raina

    Samay Raina with Father and Mother - Instagram

    पड़ोसी के लिए फिक्रमंद हुए समय रैना

    समय रैना ने आगे बताया कि ब्लैक आउट के वक्त एक पड़ोसी ने अपने घर की लाइट बंद नहीं की। उन्होंने कहा, "मैं अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद कर देता हूं और पर्दे खींचने के लिए खिड़की के पास चला जाता हूं। मेरी खिड़की के बाहर मेरे पड़ोसी की लाइटें अभी भी जल रही हैं। मैं उनके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है।"

    समय ने कहा, "मुझे हैरानगी है कि क्या उनका भी जम्मू में परिवार है, शायद पठानकोट में या शायद वह किसी बहादुर सैनिक का बेटा हो, जो आज रात सो नहीं पाएगा, अपने पिता के सुबह के फोन का इंतजार कर रहा होगा। हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए मेरा हार्दिक सम्मान। गुड नाइट। जय हिंद।"

    यह भी पढ़ें- Samay Raina पर एक और मुसीबत, साइबर सेल के सामने पेश न होने पर भेजा गया दूसरा समन