'वो जल्द वापस आएगा...' Samay Raina के कमबैक पर बोले रणवीर इलाहबादिया, कहा - 'मेरी गलती की वजह से'
इंडियाज गॉट लेटेंट की कंट्रोवर्सी के बाद से रणवीर इलाहबादिया और समय रैना को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था। अलग-अलग स्थानों में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) हुई थी। अब काफी समय बाद यूट्यूबर ने पॉडकास्ट पर वापसी कर ली है। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything करके एक सेशन चलाया जिसमें उन्होंने इस कंट्रोवर्सी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर इलाहबादिया और समय रैना का नाम इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। शो में रणवीर इलाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक भद्दी टिप्पणी की थी जिसके बाद उनका काफी ज्यादा विरोध हुआ था। कॉमेडियन पर इस मामले की वजह से एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
रणवीर इलाहबादिया ने दिए सवालों के जवाब
अब हाल ही में रणवीर इलाहबादिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘Ask Me Anything’ सेशन आयोजित किया था जिसमें उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बारे में कई सवालों के जवाब दिए। जब एक यूजर ने पूछा कि क्या वह अभी भी समय रैना के संपर्क में है, तो रणवीर ने खुलासा किया कि घटना के बाद वे और भी करीबी दोस्त बन गए हैं। उन्होंने आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा उर्फ द रिबेल किड को भी अपना समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia और अपूर्वा मखीजा की बढ़ सकती है मुश्किलें, साइबर पुलिस लेगी एक्शन
मेरा भाई लीजेंड है - रणवीर
रणवीर ने लिखा, “समय वापस आएगा। घटनाओं के बाद हम सभी और भी करीब आ गए हैं। अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। मेरा भाई पहले से ही मीडिया लीजेंड है। भगवान हम सभी पर नजर रख रहे हैं। बस इतना कहना चाहता हूं कि आशीष चंचलानी और द रिबेल किड से भी प्यार करता हूं। पिक्चर अभी बाकी है।”
रणवीर इलाहबादिया की हुई थी आलोचना
यह घटना रणवीर द्वारा इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आई है। कॉमेडियन ने कुछ समय पहले ही अपने पॉडकास्ट के साथ वापसी की है। इस साल की शुरुआत में रणवीर इलाहबादिया इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के बाद विवादों में घिर गए थे।
कई लोग मेरे पर निर्भर हैं - रणवीर
इस दौरान रणवीर ने उनके सामने आई समस्याओं के बारे में भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि पिछले दो महीनों में सबसे ज़्यादा डर किस बात का था तो रणवीर ने जवाब दिया,"यह कि मैंने अपनी गलती की वजह से अपने टीम के सदस्यों के परिवारों को निराश किया। लोग यह नहीं समझते कि कितने लोगों की नौकरी दांव पर लगी थी। मैंने 300 से ज्यादा लोगों का करियर खत्म कर दिया। लोगों को गिरते हुए देखना भीड़ को पसंद होता है। लेकिन हम आगे बढ़ते रहेंगे। मैं अभी भी 100% ठीक नहीं हूं। मुझे अपना सब कुछ देना है क्योंकि कई लोगों की आजीविका मेरे काम पर निर्भर करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।