'नरक में जगह...' पाकिस्तानी एक्टर Hania Aamir ने Apoorva Mukhija को किया सपोर्ट, मिली मौत और दुष्कर्म की धमकियां
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) ने इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को अपूर्वा ने ट्रिगर वॉर्निंग के साथ शेयर किया है। स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है- और ये तो 1% भी नहीं है। वहीं अब अपूर्वा के सपोर्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी आ गई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) ने लंबे समय के ब्रेक के बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की है। दरअसल अपूर्णा ने अपने इंस्टाग्राम से सारी पोस्ट डिलीट कर दी थीं और सभी को अनफॉलो कर दिया था। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि विवाद के बाद उन्हें कैसी-कैसी धमकियां मिल रही हैं। इस पोस्ट में अपूर्वा ने कई सारे ऐसे कमेंट्स और मेंशन शेयर किए हैं जिसमें उन्हें दुष्कर्म और मौत की धमकियां मिली हैं।
अपूर्वा ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
फरवरी में इंडियाज गॉट लेटेंट पर हुए कथित विवाद के बाद ये पूरा मामला सुर्खियों में आया था। दरअसल समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहबादिया,आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा आए थे। इस दौरान एक कंटेस्टेंट से बातचीत में रणवीर इलाहबादिया ने माता-पिता को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद से ये पूरा बवाल मचा था।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इसके बाद इन कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। अब पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपूर्वा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। अपनी पोस्ट में अपूर्वा ने उन्हें गंदी गालियों और धमिकयों से भरे सैकड़ों कॉमेंट वाले स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्सी के बाद Apoorva Mukhija ने सोशल मीडिया की वापसी, पहले पोस्ट में किया जान से मारने की धमकियों का जिक्र
लोग दे रहे भर-भर के धमकियां
पोस्ट शेयर करते हुए अपूर्वा ने लिखा,'और ये तो 1% भी नहीं है।' इस पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा है,'ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, रेप की धमकियां और मार डालने की धमकियां शामिल हैं।'
View this post on Instagram
हानिया ने किया अपूर्वा को सपोर्ट
हानिया ने फैशन कमेंटेटर सूफी मोतीवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट की लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है,जिसमें उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में अपूर्वा को मिली सैकड़ों गाली और एसिड अटैक की धमकियों पर कमेंट किया है। पोस्ट में, सूफी ने कहा कि वह अपूर्वा के साथ खड़ी हैं, उन्होंने कहा कि कोई भी महिला इन दयनीय टिप्पणियों की हकदार नहीं है और अधिक लोगों को इस तरह के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करनी चाहिए।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए हानिया ने स्टोरी पर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा कि इन लोगों के लिए नरक में खास जगह होगी।
यह भी पढ़ें: KKK 15 में आ रहीं क्रिकेटर की एक्स वाइफ, करोड़ों की एलिमनी लेकर हुई थीं ट्रोल, Apoorva Mukhija भी होंगी शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।