Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKK 15 में आ रहीं क्रिकेटर की एक्स वाइफ, करोड़ों की एलिमनी लेकर हुई थीं ट्रोल, Apoorva Mukhija भी होंगी शामिल

    खतरों के खिलाड़ी (KKK 15) के नए सीजन को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि बिग बॉस 18 के दो एक्स कंटेस्टेंट्स को नए सीजन के लिए फाइनल कर लिया गया है। इस बीच अब दो नए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें एक नाम अपूर्वा मुखीजा का है। आइए बताएं कौन हैं ये दूसरी कलाकार...

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 05 Apr 2025 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    कब शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Khatron ke Khiladi 15: टेलीविजन की दुनिया के दो बड़े रियलिटी शोज—सलमान खान का 'बिग बॉस ओटीटी 4' और रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी 15'—इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। दर्शकों में इस वक्त काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग जानना चाह रहे हैं कि रोहित शेट्टी के शो में इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट शामिल होंगे। पहले कई खबरें आ चुकी हैं जिसमें बताया गया था कि बिग बॉस 18 के कुछ कंटेस्टेंट स्टंट शो में अपना जलवा दिखाने वाले हैं। अब खबरें आ रही हैं कि शो में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स अपूर्वा मुखीजा शामिल हो सकती हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि क्रिकेटर की एक्स वाइफ भी स्टंट करते नजर आने वाली हैं।

    धनश्री वर्मा को मिल रहे लगातार शो ऑफर्स

    हाल ही में खबर सामने आई थी कि मशहूर डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा को 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया है। पिछले दिनों वो अपवी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थीं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है मगर फिलहाल उनकी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

    Photo Credit- Instagram

    बीते दिन ‘बिग बॉस खबरी’ ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि ‘बिग बॉस 18’ फेम टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए फाइनल हो गए हैं। जाहिर है कि अविनाश का नाम पिछले काफी वक्त से लाइमलाइट में था।

    ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15 में होगी इन दो टॉप टीवी एक्टर की एंट्री! बिग बॉस से जीत चुके हैं लोगों का दिल

    तलाक के बाद लाइमलाइट में हैं धनश्री

    धनश्री इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लिया था, जिसके बाद उनका नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। तलाक के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ने से फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। ऐसे में अगर धनश्री बिग बॉस ओटीटी 4 में नजर आती हैं, तो यह सीजन और भी चर्चा में आ सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

    अपूर्वा मुखीजा भी रेस में शामिल

    धनश्री के अलावा फेमस यूट्यूबर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा को भी बिग बॉस ओटीटी 4 के लिए अप्रोच किया गया है। कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट हटा दिए थे, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए थे।

    Photo Credit- Instagram

    'इंडिया गॉट लेटेंट' में दिए गए एक बयान के बाद से उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखना होगा कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनती हैं या फिर खतरों के खिलाड़ी में नजर आती हैं। फिलहाल फैंस इन दोनों शोज के कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- CID 2 से एग्जिट लेने की खबरों से हैरान 'ACP प्रद्युमन', Shivaji Satam ने पहली बार कहा- 'मुझे तो इस बारे में...'