Samay Raina पर एक और मुसीबत, साइबर सेल के सामने पेश न होने पर भेजा गया दूसरा समन
फेमस कॉमेडियन Samay Raina की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली में शोज कैंसिल होने के बाद समय रैना के सामने एक और बड़ी मुसीबत आ गई है। कॉमेडियन को महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक और समन भेजा है। वह आज साइबर सेल के सामने पेश होने वाले थे। इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के चलते वह चर्चाओं में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय रैना (Samay Raina) पिछले कुछ समय से चर्चाओं में हैं। वजह इंडियाज गॉट लैटेंट पर रणवीर इलाहाबादिया के विवाद कमेंट का कमेंट है जो उन्होंने माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर सवाल किया था। रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ बाकी जज पैनल से भी पूछताछ हो गई है। समय रैना से भी पूछताछ किया जाना था, लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है।
महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से समय रैना को समन भेजा गया था और उन्हें 17 मार्च से पहले पेश होने के लिए कहा गया था। मगर आज समय साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
समय रैना को भेजा गया दूसरा समन
दरअसल, समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से दूसरा समन भेजा गया है। एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट शो के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा है। उन्हें आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए।
यह भी पढ़ें- India's Got Latent की कंट्रोवर्सी की वजह से डिप्रेशन में हैं Samay Raina? करीबी दोस्त ने कहा- टूट गया वो
Mumbai | Maharashtra Cyber Cell has served a second summon to comedian and YouTuber Samay Raina to appear before it on 19th March to record his statement in connection with India's Got Latent show. He was summoned today to record his statement, but he did not appear before…
— ANI (@ANI) March 17, 2025
दिल्ली में कैंसिल हुए शोज
इंडियाज गॉट लैटेंट के विवाद के बीच समय रैना को एक और बड़ा झटका तब लगा, जब दिल्ली में होने वाले उनके शोज को कैंसिल कर दिया गया। 21 मार्च और 23 मार्च को समय का दिल्ली में लाइव शो था, जो चार दिन पहले ही कैंसिल हो गया। यह दिल्ली के तलकटोरा स्टेडियम में होने वाला था।
Photo Credit - Instagram
विवाद पर क्या बोले थे समय रैना?
9 फरवरी के बाद से ही समय रैना सोशल मीडिया से दूर हैं। हालांकि, विवाद पर उन्होंने रिएक्शन देते हुए फैंस को बताया था कि उन्होंने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सारे एपिसोड्स को हटा दिए हैं। उन्होंने कहा था कि जो भी हो रहा है, मेरे लिए हैंडल करना बहुत मुश्किल है। मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट के सारे एपिसोड्स हटा दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाने और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसी के साथ को-ऑपरेट करूंगा ताकि वे फेयर तरीके से जांच कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।