Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samay Raina पर एक और मुसीबत, साइबर सेल के सामने पेश न होने पर भेजा गया दूसरा समन

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 03:48 PM (IST)

    फेमस कॉमेडियन Samay Raina की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली में शोज कैंसिल होने के बाद समय रैना के सामने एक और बड़ी मुसीबत आ गई है। कॉमेडियन को महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक और समन भेजा है। वह आज साइबर सेल के सामने पेश होने वाले थे। इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के चलते वह चर्चाओं में हैं।

    Hero Image
    समय रैना को दोबारा भेजा गया समन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय रैना (Samay Raina) पिछले कुछ समय से चर्चाओं में हैं। वजह इंडियाज गॉट लैटेंट पर रणवीर इलाहाबादिया के विवाद कमेंट का कमेंट है जो उन्होंने माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर सवाल किया था। रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ बाकी जज पैनल से भी पूछताछ हो गई है। समय रैना से भी पूछताछ किया जाना था, लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से समय रैना को समन भेजा गया था और उन्हें 17 मार्च से पहले पेश होने के लिए कहा गया था। मगर आज समय साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

    समय रैना को भेजा गया दूसरा समन

    दरअसल, समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से दूसरा समन भेजा गया है। एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट शो के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा है। उन्हें आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए।

    यह भी पढ़ें- India's Got Latent की कंट्रोवर्सी की वजह से डिप्रेशन में हैं Samay Raina? करीबी दोस्त ने कहा- टूट गया वो

    दिल्ली में कैंसिल हुए शोज

    इंडियाज गॉट लैटेंट के विवाद के बीच समय रैना को एक और बड़ा झटका तब लगा, जब दिल्ली में होने वाले उनके शोज को कैंसिल कर दिया गया। 21 मार्च और 23 मार्च को समय का दिल्ली में लाइव शो था, जो चार दिन पहले ही कैंसिल हो गया। यह दिल्ली के तलकटोरा स्टेडियम में होने वाला था। 

    Samay Raina

    Photo Credit - Instagram

    विवाद पर क्या बोले थे समय रैना?

    9 फरवरी के बाद से ही समय रैना सोशल मीडिया से दूर हैं। हालांकि, विवाद पर उन्होंने रिएक्शन देते हुए फैंस को बताया था कि उन्होंने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सारे एपिसोड्स को हटा दिए हैं। उन्होंने कहा था कि जो भी हो रहा है, मेरे लिए हैंडल करना बहुत मुश्किल है। मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट के सारे एपिसोड्स हटा दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाने और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसी के साथ को-ऑपरेट करूंगा ताकि वे फेयर तरीके से जांच कर सके।

    यह भी पढ़ें- 'वापस मत लाओ...'Ranveer Allahbadia और समय रैना पर भड़के Shekhar Suman, बोले- 'देश को बीमार कर रहे'